Viral Video: हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. गांव-देहात में आज एक से बढ़कर एक प्रयोग हो रहे हैं. सबसे खास बात है कि लोग सीमित संसाधन में भी ऐसी-ऐसी चीजें बना डालते हैं, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे इंजीनियर भी दांतों तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. देसी जुगाड़ को दुनिया भी सलाम ठोक रही है. सोशल मीडिया में एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का देसी जुगाड़ से एक ऐसा बाइक बना डाला, जिसे देखकर सभी हैरान रह जा रहे हैं. लाखों रुपये खर्च कर भी ऐसा बाइक नहीं मिलेगा. लड़के ने साधारण से बाइक को मॉडिफाई कर सुपर बाइक बना दिया.