Rain Alert: मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान का सितम देखने को मिल रहा है. दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार झारखंड समेत कई और राज्यों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
एक नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में जोरदार बदलाव आया है. दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है.
उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के साथ तेज हवा का दौर भी जारी है. दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में तेज हवा चल रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 से 13 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. उत्तर भारत के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं. आईएमडी का अनुमान है कि बारिश और आंधी के कारण शुक्रवार और शनिवार को अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.

यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में आंधी बारिश का कहर है. बेमौसम हो रही बारिश से आम लोगों का हाल बेहाल है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को मूसलाधार बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली समेत कई जिलों के लिए अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. इससे लोगों को खासी राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में 2 से 3 दिनों तक गरज-चमक के साथ आंधी-बारिश हो सकती है. तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

बिहार झारखंड में भी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. बिहार के कई जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बिहार के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं झारखंड में राजधानी रांची समेत कई और जिलों में गुरुवार को बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

Also Read
Weather Alert: अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की चेतावनी, तेज बौछारों से गिरेगा तापमान
Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का दौर, यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में झमाझम, आंधी के साथ गिरेंगे ओले