EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम



M C Mary Kom Net Worth: ओलंपियन और भारतीय बॉक्सिंग की बड़ी खिलाड़ी मैरीकॉम के तलाक की खबर चर्चा में है. भारत भर में खिलाड़ियों के तलाक की खबरें आ रही हैं और अब इसमें उनका नाम भी जुड़ रहा है. मैरीकॉम और उनके पति करुंग ओन्खोलर (ओनलर) के रिश्ते में खटास आ गई है और दोनों अब अलग-अलग रह रहे हैं. आइए मैरीकॉम के कार कलेक्शन और उनके कुल संपत्ति के बारे में बताते हैं.

कितनी है मैरी कॉम की कुल संपत्ति (Mary Kom Net Worth)

एमसी मैरी कॉम की अनुमानित कुल संपत्ति 2024 तक लगभग $4 से $5 मिलियन (लगभग ₹33 से ₹42 करोड़) है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आंकड़ा $10 मिलियन (लगभग ₹83 करोड़) तक भी हो सकता है. उनकी संपत्ति के स्रोत विविध हैं—मुक्केबाज़ी में जीतने वाली पुरस्कार राशियाँ, ब्रांड एंडोर्समेंट, उनके जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म (मैरी कॉम), सरकारी पुरस्कार, स्पीकिंग इंगेजमेंट्स और अन्य व्यवसायिक गतिविधियाँ.

कैसा है मैरीकॉम का जीवन

मैरीकॉम का जन्म 24 नवंबर 1982 को मणिपुर के कांगथेई गांव में हुआ था. उनका पूरा नाम चुंगनेइजैंग मैरी कॉम है. वे एक बेहद साधारण और मेहनती किसान परिवार से आती हैं. वे अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं. बचपन से ही उन्होंने खेलों में गहरी रुचि दिखाई और पढ़ाई की बजाय खेलों को प्राथमिकता दी.

उन्होंने मणिपुर के स्थानीय स्कूलों में पढ़ाई की और बाद में मणिपुर विश्वविद्यालय इम्फाल से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की. वर्ष 2000 में वे दिल्ली में ओनलर कॉम से मिलीं. जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की. दंपति के 2007 में जुड़वां बेटे, 2013 में एक और बेटा, और 2018 में एक गोद ली हुई बेटी है. ओनलर एक समय में पेशेवर फुटबॉलर थे, लेकिन उन्होंने अपने करियर को विराम देकर परिवार की देखभाल और बच्चों की परवरिश का जिम्मा उठाया.

मैरी कॉम की कार कलेक्शन (Mary Kom Car Collection)

एक सफल एथलीट होने के साथ-साथ, मैरी कॉम को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके कार कलेक्शन में शामिल हैं:

मर्सिडीज-बेंज GLS – एक लग्जरी SUV जो आराम और परफॉर्मेंस दोनों का बेहतरीन मेल है.

रेनॉल्ट किगर – एक कॉम्पैक्ट SUV जो उन्होंने अपने उपयोग और सुविधा के लिए ली है.