Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और देश का सबसे बड़ा दुश्मन आतंकी तहव्वुर राणा आज यानी बुधवार को भारत लाया जा सकता है. दिल्ली और मुंबई की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जा रहा है ताकि उसे हिरासत में सुरक्षित रखा जा सके. बताया जा रहा है कि राणा को भारत लाने के बाद उसे तुरंत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हवाले कर दिया जाएगा. एनआईए उसे कुछ हफ्तों तक हिरासत में रखकर पूछताछ करेगी.
अमेरिका ने 2009 में डेविड हेडली को गिरफ्तार किया था और 2011 में राणा को दोषी ठहराया था. उसे 13 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. राणा वर्तमान में लॉस एंजिलिस के मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है.
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है राणा
26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला किया था. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे जिनमें 18 सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. सुरक्षाबलों ने 4 दिन बाद आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की थी.
कौन है तहव्वुर राणा?
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक हैं. जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था वह पेशे से डॉक्टर हैं और पाकिस्तानी सेना में भी डॉक्टर के रूप में सेवा दे चुके हैं. राणा का नाम मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली से जुड़ा हुआ है और यह माना जाता है कि उसने मुंबई हमले के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की थी. हालांकि जब अमेरिकी कोर्ट ने 2009 में राणा को गिरफ्तार किया, तो उसे मुंबई हमले से बरी कर दिया गया था. इसके बावजूद, भारत ने कूटनीतिक प्रयासों के तहत उसके खिलाफ आरोप सिद्ध करवाए और अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण की मांग की. भारत में लाए जाने के बाद राणा से मुंबई हमले से संबंधित पूछताछ की जाएगी, और उसके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की जाएगी.