EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Viral Video:आलू छीलने का ऐसा देसी जुगाड़ नहीं देखा होगा, खिल जाएगा दिल, वायरल हो रहा वीडियो



Viral Video: एक गजब का देसी जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस देसी जुगाड़ को देखकर अच्छे-अच्छे जुगाड़ू भी हैरान हो रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ढेर सारा आलू लिए वॉशिंग मशीन के सामने है. वो कपड़े की तरह वॉशिंग मशीन के अंदर आलू डाल देती है. इसके बाद उसने मशीन ऑन कर दिया. फिर क्या चमत्कार हुआ वॉशिंग मशीन ने देखते ही देखते सारे आलू के छिलके उतार दिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

नहीं देखा होगा ऐसा जुगाड़

सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है इससे पहले शायद बहुत से लोगों ने ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा. कई यूजर्स वीडियो देखकर अचरज कर रहे हैं. इस महिला ने आलू छीलने का गजब का देसी जुगाड़ लगाया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला जैसे ही मशीन ऑन करती है, कपड़े की तरह आलू घूमने लगता है. थोड़ी देर में ही सारे आलू छीलकर बाहर आ जाते हैं. महिला एक-एक कर सारे आलू मशीन से निकाल लेती है.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @kdgothwal1 के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. वीडियो को करीब 9 लाख लोगों ने देख लिया है. इसपर एक से बढ़कर एक कमेंट भी आ रहे हैं. हालांकि कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह एडिटेड वीडियो है. उनका कहना है कि वीडियो को एडिट किया गया है. प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि भी नहीं करता है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘बढ़ती हुई तकनीक ने बहुत कामों को बहुत सरल बना दिया है. ये देखो आलू को छीलने वाली मशीन. एक मिनट में कितने सारे आलू छील दिए हैं.’

कई यूजर्स ने किए कमेंट

वीडियो को देखकर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर इसे एडिटेड वीडियो बता रहे हैं तो कइयों ने इसे लाजवाब कहा है. वीडियो को देखकर एक यूजर्स ने लिखा ‘एडिटेड वीडियो है भाई’. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘अरे इसमे मसाला नहीं डाला, मसाला डाल देते तो दम आलू बनकर निकलता.’एक यूजर ने सवाल पूछा है कि क्या कोई संतरा छीलने वाली भी मशीन है.

Read Also

Viral Video: दरियादिल भैंसा! ऐसे बचाई कछुए की जान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: दिनदहाड़े महिला से छिनतई, ऐसी शर्मनाक करतूत देख फट जाएगा कलेजा, वायरल हो रहा वीडियो