QR स्कैन करें और दर-दर भटकना भूल जाएं, मोदी सरकार ने आधार कार्ड को लेकर किया बड़ा फैसला|Modi Govt Launches Aadhaar App
Modi Govt Launches Aadhaar App: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड का नया ऐप टेस्टिंग फेज में लॉन्च कर दिया है. यदि यह टेस्टिंग सफल रहती है तो अब आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी या फिजिकल कार्ड लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. मोदी सरकार की इस नई पहल के तहत अब आधार की पहचान QR कोड और फेस ID के जरिए तुरंत की जा सकेगी. यह ऐप न केवल आधार की सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि इसे उपयोग में भी और अधिक आसान बनाएगा.
फोटो कॉपी की जरूरत खत्म
अब आपको होटल चेक-इन, यात्रा या खरीदारी के दौरान आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. नए आधार ऐप से आपका आधार पूरी तरह डिजिटल हो जाएगा और इसे केवल आपकी अनुमति से ही साझा किया जा सकेगा. ऐप के जरिए आप अपना आधार QR कोड स्कैन करके तुरंत वेरिफाई कर सकते हैं जिससे यह प्रक्रिया तेज और सुरक्षित हो जाएगी.
क्या है इस ऐप की खासियत?
इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें QR कोड और फेस ID आधारित वेरिफिकेशन की सुविधा होगी. जैसे हम UPI पेमेंट्स के दौरान QR कोड स्कैन करते हैं, वैसे ही आधार के वेरिफिकेशन के लिए QR कोड स्कैन किया जा सकेगा. इसके अलावा, फेस ID के माध्यम से आपकी पहचान तुरंत सत्यापित की जा सकेगी, जिससे सत्यापन की प्रक्रिया बहुत ही सरल और तेज होगी.
आधार ऐप के फायदे
- फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं: अब आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी.
- फास्ट वेरिफिकेशन: QR कोड और फेस ID के माध्यम से सत्यापन तेज और आसान हो जाएगा.
- सुरक्षित और डिजिटल: आपका आधार डिजिटल और पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
- कंट्रोल आपके हाथ में: आप अपनी जानकारी पर पूरा कंट्रोल रखेंगे और केवल ज़रूरी डेटा ही साझा करेंगे.