9 अप्रैल को इन राज्यों में झमाझम बारिश, अगले 36 घंटों में गरज-चमक के साथ तेज हवा, एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ
Rain Alert: पश्चिमी हिमालयी इलाके में आज एक नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इस ताकतवर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा. आईएमडी के मुताबिक इसका असर उत्तर पूर्वी भारत में सबसे ज्यादा होगा. इसके अलावा बिहार-झारखंड में भी इसके असर के कारण मौसम बदल सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि 9 और 10 अप्रैल को उत्तर पूर्वी इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ अंधड़, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भी मौसम की तल्खी नजर आएगी.
अभी कैसा है मौसमी सिस्टम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जो पहले बिहार पर था अब वो झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों और उससे सटे क्षेत्रों पर एक्टिव है. वहीं एक ट्रफ रेखा पूर्वी बिहार से उत्तर तेलंगाना तक फैली हुई है. यह झारखंड और छत्तीसगढ़ में बने ट्रफ से होकर गुजर रही है. दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर 5.8 किमी ऊंचाई तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन फैसला हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 36 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत में 10 अप्रैल तक बारिश के साथ साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना है.
कई राज्यों में हीट वेव का प्रकोप
- मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि आने वाले तीन चार दिनों में कई राज्यों में हीट वेव की स्थिति जारी रह सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में 8 अप्रैल को भीषण हीट वेव का प्रकोप दिखेगा. आईएमडी के मुताबिक अगले चार दिनों में गुजरात, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भयंकर हीट वेव की स्थिति रह सकती है.
- उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्व भारत में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा.
- सौराष्ट्र, कच्छ और राजस्थान के कई हिस्सों में हीट वेव से गंभीर हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है.
- हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट लू चल सकती है.
- इस दौरान उत्तर पूर्वी भारत में 10 अप्रैल तक बारिश के साथ साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना है.
अगले 24 घंटो में कहां होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 9 अप्रैल को असम, मेघालय और बिहार के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.