Public Holiday: 10 अप्रैल को देशभर में महावीर जयन्ती मनाई जाएगी. इसको लेकर सभी स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंकों में छुट्टी की घोषणा की गई है. इस दिन सारे ऑफिस बंद रहेंगे. अगर जरूरी काम है, तो आप झटपट पहले ही उसे पूरा कर लें.
10 अप्रैल को देश के किन-किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
10 अप्रैल को देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की छुट्टी लिस्ट के अनुसार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में सभी बैंक में छुट्टी रहेगी.
अप्रैल महीने में छुट्टियों की भरमार
अप्रैल महीने में सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेज, बैंकों में जमकर छुट्टियां रहती हैं. इस महीने में कई राज्यों में स्थानिय पर्व-त्योहार भी मनाए जाते हैं, जिसको लेकर स्थानिय स्तर पर छुट्टियों की घोषणा की जाती है. जैसे झारखंड में सरहुल पर्व को लेकर सरकार ने दो दिन की सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की थी. इस महीने कई पर्व त्योहार हैं, कुछ तो खत्म हो चुके हैं और कुछ आने बाकी हैं.
बाबू जगजीवन राम की जयंती – 5 अप्रैल , समाप्त हो गया.
महावीर जयन्ती – 10 अप्रैल
डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/विशु/बिजू/बुइसू महोत्सव/महाविशुव संक्रांति/तमिल नव वर्ष दिवस/बोहाग बिहू/चेइराओबा – 14 अप्रैल
बंगाली नववर्ष दिवस/हिमाचल दिवस/बोहाग बिहू – 15 अप्रैल
बोहाग बिहू – 16 अप्रैल
गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल
गरिया पूजा – 21 अप्रैल
भगवान श्रीपरशुराम जयन्ती – 29 अप्रैल
बसव जयंती/अक्षय तृतीया – 30 अप्रैल