EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पति की छाती पर चढ़कर महिला ने की थी बेरहमी से पिटाई, अब हाथ जोड़ मांग रही माफी



Viral Video: मध्य प्रदेश के पन्ना में लोको पायलट पति की पिटाई करने वाली महिला का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिला पिटाई करती दिखाई नहीं दे रही है, बल्कि हाथ जोड़ माफी मांगती दिख रही है. उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है. ससुराल की चौखट पर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगते महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पति लोकेश मांझी ने पुलिस अधिकारी से खुद को बचाने की गुहार लगाई थी

पिछले दिनों लोको पायलट लोकेश ने पन्ना पुलिस अधीक्षक से खुद को बचाने की गुहार लगाई थी. उसने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी हर्थिता रैकवार उसकी हर दिन पिटाई करती है. उसने सास और साले के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उसकी पिटाई करती है. लोकेश ने पत्नी पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. पति की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. जिसके बाद पत्नी ने अपनी गलती मान ली.

आरोपी पत्नी गिड़गिड़ाई, हमसे गलती हो गई

पति की पिटाई करने वाली पत्नी ने अपनी गलती मान ली. ससुराल के दरवाजे पर पहुंचकर उसने अपनी गलती स्विकार कर ली. गिड़गिड़ाते हुए उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, हमसे गलती हो गई. अपने ससुराल में रहना चाहते हैं, अपने पति से बहुत प्यार करते हैं. आरोपी पत्नी अपनी छोटी बेटी के साथ अजयगढ़ थाना पहुंची और पति के साथ सुलह करनी मांग की. वह पुलिस के सामने भी रोते हुए कहने लगी कि उससे गलती हो गई.