Watch Video : गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता दर्शन किए जिसका वीडियो आया है. इसमें वे वहां पहुंची महिलाओं से बात करते दिख रहे हैं. देखें वीडियो.
Watch Video : गोरखनाथ मंदिर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता दर्शन किए. इसका वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि एक महिला कुछ फरियाद लेकर उनके पास आई है. सीएम योगी बहुत ही गौर से उसकी बात सुनते हैं. महिला हाथ जोड़कर उनसे विनती करती दिख रही है. सीएम हाथ में कागज लेकर उसकी बात सुन रहे हैं. अंत में वे महिला से कहते हैं कि आप चिंता मत कीजिए. इसके बाद सीएम कागज को साथ चल रहे लोगों को पकड़ाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. आगे बढ़ने के बाद उन्हें एक बच्ची कुर्सी पर बैठी नजर आती है जिसे वे चॉकलेट देते वीडियो में दिख रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो
जनता दर्शन। गोरखनाथ मंदिर #CMYogi pic.twitter.com/0pP02CW80k
— amitabh kumar (@amit96933) April 6, 2025
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: फर्जी डॉक्टर का ‘खूनी खेल’, कार्डियोलॉजिस्ट बन 7 मरीजों की ले ली जान, मची खलबली