Kumar Vishwas : प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपने नये घर को लेकर ट्रेंड कर रहे हैं. जी हां…उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के पिलखुवा में अपने पैतृक गांव में ‘केवी कुटीर’ नामक एक खास घर बनाया है. यह घर अपनी विशेष निर्माण शैली और एनवायरमेंट फ्रेंडली होने की वजह से चर्चा में है. घर बिना सीमेंट के, पारंपरिक भारतीय वास्तुकला के अनुसार वैदिक प्लास्टर से निर्मित है. इससे यह भीषण गर्मी में भी ठंडा रहता है और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से युक्त है.
किन चीजों से बना है कुमार विश्वास का घर?
कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ई.बी. हॉवेल की एक पुस्तक में इस प्रकार के घरों के बारे में पढ़ा था. इससे प्रेरित होकर उन्होंने यह घर बनाने का फैसला किया. उन्होंने राजमिस्त्री को इस पारंपरिक तकनीक के बारे में समझाया और उसी के अनुसार बनाने को कहा. घर के निर्माण में पीली मिट्टी, रेत, गोबर, विभिन्न दालों की चूनी, चूना और आंवला, लिसोढ़ा, गूलर, शीशम आदि लसलसे पेड़ों के अवशेषों का यूज किया गया है.
‘केवी कुटीर’ में एक विशाल पुस्तकालय और रिकॉर्डिंग स्टूडियो
घर की दीवारें न केवल मजबूत बनीं, बल्कि उनमें एंटी-बैक्टीरियल और टेम्परेचर कंट्रोल करने वाले गुण भी समाहित हैं. दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां उकेरी गई हैं, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है. इसकी एक झलक पाने को सोशल मीडिया यूजर बेचैन नजर आ रहे हैं. ‘केवी कुटीर’ में एक विशाल पुस्तकालय और रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी है. यहां कुमार विश्वास अपने वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और मेहमानों से मिलते हैं. घर के सामने एक तालाब है, जिसमें बतखें पाली गई हैं. इसके आसपास के क्षेत्र में विभिन्न औषधीय पौधे, फल और सब्जियां उगाई जाती हैं.
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: फर्जी डॉक्टर का ‘खूनी खेल’, कार्डियोलॉजिस्ट बन 7 मरीजों की ले ली जान, मची खलबली
कुमार विश्वास का यह अनोखा घर पारंपरिक भारतीय वास्तुकला और आधुनिक जीवनशैली का सुंदर संगम है. यह पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.