रामनवमी को लेकर डीएम व एसपी के साथ हुई शांति समिति की बैठक डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का दिया निर्देश, कहा-अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय और सजग रहकर करें मदद फोटो कैप्शन- बैठक में शामिल सदस्य. – बैठक का संचालन करते अधिकारी. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. डीआरडीए सभागार में हुई जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में शांति समिति के सदस्यों से फीडबैक लिया गया. सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों की जानकारी दी. सभी ने एकमत होकर आश्वस्त किया कि रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए वे जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय और सजग बने रहेंगे. बैठक में डीएम रवि प्रकाश ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. शांति समिति के सदस्य अनवर भट्ट सहित कई सदस्यों ने अपने विचार रखे. डीएम ने कहा कि रामनवमी का जुलूस मधुरता और मिठास से युक्त होना चाहिए, न कि युद्ध घोष की भांति. उन्होंने सभी शांति समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे यह संदेश अपने क्षेत्रों में अवश्य पहुंचाएं. पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से शराबियों की गहन जांच की जायेगी. पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा. साथ ही, बड़ी संख्या में पुलिस बाइकर्स टीमों द्वारा गश्त की जायेगी. शरारती तत्वों की पहचान हेतु विशेष टीमें नियुक्त की गयी है. एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है. सभी संवेदनशील स्थलों पर बाइक गश्ती के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही जिले के प्रत्येक कोने पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना न फैल सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी समुदायों के प्रमुख आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायेंगे. इस अवसर पर डीडीसी प्रियंका रानी, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ नवादा अखिलेश कुमार, एसडीपीओ नवादा/रजौली/पकरीबरावां, गोपनीय प्रभारी, मुख्य पूर्व वार्ड पार्षद तथा सभी शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है