EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पर्ची देख बैंक वालों ने माथा पीट लिया, आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, वायरल हो रहा वीडियो



Viral Post: दुनिया में एक से बढ़कर एक लोग हैं. जिनकी कुछ नादानी यह काम करने का ढंग दूसरे को हंसा देती है. हाल के दिनों में सोशल मीडिया में ऐसे कारनामों वाले वीडियो और पोस्ट काफी वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक पे इन स्लिप सुर्खियों में है. इसमें दिख रहा है कि किसी ने बैंक के पे इन स्लिप को बड़े हास्यास्पद तरीके से भरा है. देखने से लगता है कि इस सिर्फ मनोरंजन के लिए भरा गया है. सोशल मीडिया पर यह पे इन स्लिप वाली रसीद काफी तेजी से वायरल हुआ है. इस पोस्ट को लोगों ने काफी पसंद किया है.