EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अप्रैल में छुट्टियों की बहार! रामनवमी से गुड फ्राइडे तक ऐसे प्लान करें लॉन्ग वीकेंड



Public Holiday: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है. इस महीने में अनेकों त्योहार पड़ने के कारण छुट्टियां भरपूर दी जाएंगी. यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस महीने किस-किस दिन प्रदेश में छुट्टियां रहेंगी, खासकर बैंकों और स्कूलों की छुट्टियां. आप पहले से अपने परिवार के साथ प्लान बनाकर घूमने जा सकते हैं और अपने परिवार के साथ यादगार पलों का मजा ले सकते हैं. चलिए जानते हैं कितने दिनों के लिए और कब उत्तर प्रदेश में रहेंगी छुट्टियां.

उत्तर प्रदेश में किस दिन रहेंगे स्कूल बंद?

इस महीने में स्कूल के छात्रों को एक साथ कई छुट्टियों का आनंद मिलेगा. इस महीने वीकेंड्स के अलावा 4 और अलग से छुट्टियां दी जाएंगी. इसमें पहली छुट्टी 6 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर दी जाएगी. इसके बाद 10 अप्रैल को महावीर जयंती के लिए भी स्कूल बंद रहने वाले हैं. 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है, इस दिन भी स्कूल के छात्रों को छुट्टी दी जाएगी और अंत में 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की सार्वजनिक छुट्टी होगी.

किस-किस दिन बैंक रहने वाले हैं बंद?

अप्रैल के महीने में बैंकों में काम करने वालों के लिए खुशखबरी है. इस महीने बैंक को पूरे 16 दिनों के लिए छुट्टियां दी जाएंगी. यदि आपको बैंक में कोई काम करवाना है, तो जान लीजिए किस दिन बैंक बंद रहेगा. 6 अप्रैल को रामनवमी और रविवार है, इस कारण इस दिन बैंक बंद रहेगा. इस महीने की तीसरी छुट्टी 10 अप्रैल को है, इस दिन महावीर जयंती है, जिसके लिए सार्वजनिक छुट्टी दी जाएगी. फिर 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार है, इस दिन बैंक बंद रहता है. वहीं 13 अप्रैल को वीकेंड की छुट्टी रहेगी.

इसके बाद 18 तारीख को गुड फ्राइडे के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी दी जाएगी. 20 तारीख को फिर से रविवार की छुट्टी दी जाएगी. 26 अप्रैल को चौथा शनिवार है, इस दिन बैंक बंद रहेगा. 27 अप्रैल को इस महीने का आखिरी रविवार है, जिसके कारण बैंक बंद रहेगा.

यह भी पढ़े: Weather Update: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी, रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना, कई राज्यों में बारिश की चेतावनी