EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्रैश हुआ वायुसेना का विमान, उड़ गए परखच्चे, देखें वीडियो



Gujarat Aircraft Crash Video: भारतीय वायुसेना का जागुआर लड़ाकू विमान कल रात क्रैश हो गया. ये हादसा गुजरात के जामनगर के पास का बताया जा रहा है. भारतीय वायुसेना का यह फाइटर विमान जामनगर के सुवारडा के पास खेत में जा गिरा. प्लेन में दो पायलट सवार थे. जिसमें एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की मौत की खबर सामने आ रही है.

वायुसेना के लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त पर जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया, “जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है और उसने आग बुझा दी है. वायुसेना दल, अग्निशमन दल, पुलिस और अन्य दल बचाव के लिए यहां मौजूद हैं…नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है…विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.”

प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने

हादसे के तुरंत बाद पुलिस, दमकलकर्मी और वायुसेना की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल विभाग ने विमान में लगी आग पर काबू पा लिया है. जबकि लापता पायलट की तलाश जारी है. जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने पुष्टि की कि विमान एक खुले मैदान में क्रैश हुआ जिससे नागरिक आबादी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

वायुसेना की ओर से अब तक दुर्घटना के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना ने एक बार फिर *लड़ाकू विमानों की सुरक्षा और तकनीकी स्थितियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.