Rain Alert: देश के कई राज्यों में बीते 24 घंटों में झमाझम बारिश (Heavy Rainfall) हुई. दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का ज्यादा प्रकोप दिखा. केरल में कई इलाकों में भारी बारिश हुई. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक देखने को मिली. स्काईमेट वेदर के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण कोंकण और गोवा में हल्की बारिश हुई. पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण महाराष्ट्र और केरल में बारिश और गरज-चमक के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
कैसा है देश में मौसमी सिस्टम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन असम के ऊपर बना हुआ है. मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों पर भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. एक ट्रफ दक्षिण छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र पर बने चक्रवाती परिसंचरण तक विदर्भ और मराठवाड़ा होते हुए जा रही है. कल यानी 3 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना समेत कई और इलाकों में दोपहर से रात के समय मौसम बदल सकता है. झारखंड के कई इलाकों में भी मौसम बदल सकता है. कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि इन राज्यों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवा भी चल सकती है.
कहां हो सकती है भारी बारिश
- मौसम विभाग के मुताबिक आज कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
- केरल में आज भारी बारिश हो सकती है.
- दक्षिण तमिलनाडु में भी भारी बारिश की संभावना है.
- कर्नाटक के कई इलाकों में आज से लेकर अगले तीन-चार दिन भारी बारिश की संभावना है.
- इसके अलावा विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई और राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
- झारखंड के भी कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में हो सकती है बारिश
राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले 48 घंटे में कई जगह बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पूर्व और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले 48 घंटों में बादल छाए रह सकते हैं. तीन अप्रैल को जयपुर, भरतपुर, कोटा समेत कुछ और इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं अचानक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
अगले 48 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2 और 3 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी होगी. मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और गरज-चमक की संभावना है. 3 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है.