EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बेरहम पत्नी! लात-घूंसे से करती रही पिटाई, हाथ जोड़ बैठा रह पति, वीडियो देख आ जाएगा गुस्सा



Viral Video: पति की पिटाई करती पत्नी का जो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, उसे मध्य प्रदेश के पन्ना का बताया जा रहा है. पीड़ित पति ने पुलिस में अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया और एसपी से बचाने की गुहार लगाई है. युवक ने अपनी शिकायत में कहा- “मेरी-पत्नी मुझे मारती है, मुझे बचा लो साहब.”

हिडन कैमरे में रिकॉर्ड हुआ मामला

पति ने अपने साथ हो रहे अत्याचार और मारपीट का सबूत इकट्ठा करने के लिए हिडन कैमरे का सहारा लिया. पीड़ित पति ने पिटाई का वीडियो पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रेलवे में लोको पायलट है पीड़ित पति

पीड़ित पति रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है. उसका नाम लोकेश मांझी बताया जा रहा है. उसने बताया, उसकी शादी जून 2023 में हुई थी. उसने गरीब घर की बेटी से शादी करने का फैसला किया था. शादी में उसने कोई दान-दहेज भी नहीं लिया. लेकिन शादी के बाद उसकी पत्नी उसे घरवालों से अलग कर दी. लोकेश का आरोप है कि उसकी पत्नी, उसे माता-पिता से बात भी नहीं करने देती है. न ही किसी दोस्त से उसे मिलने देती है. उसके घर पर किसी को आने भी नहीं देती है. पीड़ित लोकेश ने पुलिस शिकायत में कहा कि पत्नी उसके साथ मारपीट करती है. तंग आकर उसने घर पर एक हिडन कैमरा लगा दिया. ताकी उसके पास सबूत उपलब्ध रहे.

पीड़ित पति ने पत्नी पर उसके भाई और मां से पिटाई कराने का लगाया आरोप

पीड़ित लोकेश ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया है कि 20 मार्च 2025 को उसकी पत्नी ने अपने भाई और मां को सतना बुलाकर उसके साथ मारपीट की. सभी ने उसकी पिटाई की. लोकेश ने बताया, जब उसने पुलिस में शिकायत की बात कही, तो उसकी पत्नी ने आत्महत्या की धमकी दी. उसने धमकी दी है कि वो बेटी को मार डालेगी और झूठे केस में उसे फंसा देगी.

वीडियो पर आ रहे कमेंट

वायरल वीडियो को देखकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोगों ने वीडियो को फर्जी बता दिया है. कुछ यूजर ने पति पर निशाना साधते हुए, उसे भाला-बुरा कह रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, ‘कैसा पति है?’ एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया, बेडरूम में कौन सीसीटीवी कैमरा लगाता है?