EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चुनाव से पहले केजरीवाल का पूर्वांचल कार्ड, जेपी नड्डा पर साधा निशाना



Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी को पूर्वांचल विरोधी बताया है. अरविंद केजरीवाल ने तमाम बातें एक पब्लिक रैली में कही हैं. अरविंद केजरीवाल ने जेपी नड्डा के सदन का वीडियो भी जनता के सामने रखा.

जेपी नड्डा पर बरसे अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर करारा हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, भाजपा पूर्वांचल के लोगों के नामों को वोटर लिस्ट से कटवा रही है. पूर्वांचल के लोगो ने पिछले 30 सालों में दिल्ली का विकास किया है. अब इनका हक छीना जा रहा है. पूर्वांचल के लोग अरविंद केजरीवाल यहीं नही रूके उन्होने पूर्वांचल के लोगों को आम आदमी पार्टी का वोटर बता दिया साथ ही पूर्वांचल के लोगों की हक मारी की बात भी कही.

Also Read.. Delhi Election 2025 Caste Factor: दिल्ली चुनाव में किस जाति का कितना है प्रभाव? किसके हाथ में होगी सत्ता की चाभी

दिल्ली में पूर्वांचल वॉटर्स तय करते हैं जीत हार

दिल्ली में लगभग 30% से अधिक बिहार यूपी के लोग हैं जो लगभग 25 सीटों पर जीत हार सुनिश्चित करते हैं. इसके अलावा कुछ सीटें ऐसी भी है जहां इनकी संख्या 40% से भी अधिक है. यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल वॉटर्स को साधने का प्रयास किया है.

Also Read.. Delhi Election 2025: AAP को दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा झटका, महरौली के विधायक ने लौटाया टिकट