EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिजली चोरी के आरोप में फंसे सपा सांसद जिया उर रहमान, बिजली विभाग ने छापा मारा



Sambhal Raid : उत्तर प्रदेश के संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम पहुंची. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर पहुंची. विभाग की ओर से कार्रवाई बिजली चेकिंग और नए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने को लेकर की गई. संभल के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने कहा,”बिजली का लोड गिनने का काम चल रहा है. पहली और दूसरी मंजिल के कुछ कमरे बंद हैं.” राज्य बिजली विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर डीके गुप्ता ने बताया, ”पांच लोगों की टीम सुबह जिया उर रहमान बर्क घर पर गई थी. वो चेकिंग नहीं करने दे रहे थे. उन्होंने जेई को धमकी भी दी, इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सांसद रहमान के घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत पाए गए हैं. उनपर FIR दर्ज की जा रही है. कुछ दिन पहले बिजली विभाग ने सांसद के घर पुराने मीटर हटाए थे. उनको सील किया भी किया गया था. सांसद के घर के बिजली बिल में साल का रीडिंग जीरो दर्शा रहा था.

आवास की दूसरी मंजिल पर सीढ़ी के सहारे पहुंची बिजली विभाग की टीम

समाजवादी पार्टी सांसद के आवास पर पुराने बिजली मीटर को हटाया गया था. इसके बाद वहां दो नए स्मार्ट मीटर लगाए गए थे. विभाग की टीम इन मीटरों की जांच करने पहुंची और रीडिंग रिकॉर्ड की. बिजली विभाग की टीम सांसद के आवास की दूसरी मंजिल पर सीढ़ी के सहारे पहुंची. यहां बिजली का लोड चेक किया. टीम यह जांचने में जुटी कि उनके घर में बिजली का कितना यूज किया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पीएसी के जवान भी तैनात नजर आए. रैपिड एक्शन फोर्स का महिला दस्ता भी कार्रवाई के दौरान दिखा.

Read Also : Sambhal Violence : पत्थरबाजों के पोस्टर लगवाएगी योगी सरकार, नुकसान की करेगी वसूली

सपा सांसद के घर पर कार्रवाई का वीडियो आया

सपा सांसद के घर पर कार्रवाई का वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. एजेंसी ने सुबह खबर दी कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत विभाग की एक टीम बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ संभल में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर पहुंची. राज्य विद्युत विभाग ने सांसद के परिसर में बिजली के यूज में अनियमितताओं की पहचान की. टीम मीटर रीडिंग करने और एसी, पंखे और अन्य बिजली इक्विपमेंट के लोड की जांच करने के लिए यहां आई.

Read Also : Sambhal Temple Video : गये थे बिजली चोरों को पकड़ने, मिल गया 46 साल पुराना मंदिर, भगवान शिव आए नजर