EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

19 से लेकर 21 दिसंबर तक शीतलहर का प्रकोप, झारखंड में होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों का मौसम



Weather Forecast: देश में मौसम के तेवर तल्ख है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अनुमान है कि यह उत्तर-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा. आने वाले समय में यह और अधिक सक्रिय हो सकता है. इसके अलावा एक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा. इन मौसमी तंत्र के कारण देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव दिखेगा. एक नजर डालते हैं विभिन्न राज्यों के मौसम पर.

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में ठंड में इजाफा होगा. न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. दिल्ली में भी ठंड बढ़ सकती है. इसके अलावा कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहेगा. बीते कुछ दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों का तापमान गिर गया है. सर्द हवाओं के कारण सिरहन वाली सर्दी पड़ रही है. IMD के मुताबिक अभी ठंड का दौर जारी रहेगा. हिमाचल प्रदेश में शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. यूपी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजस्थान, एमपी, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में शीतलहर जारी रहेगा.

राजस्थान समेत इन राज्यों में भीषण शीत लहर की चेतावनी (Rajasthan Weather)

शीतलहर का प्रकोप राजस्थान में भी है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में 19 से लेकर 21 दिसंबर के दौरान शीतलहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में अलर्ट (IMD Alert)

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर 18 से 22 दिसंबर के दौरान शीतलहर से लेकर भीषण शीत लहर चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा पंजाब के अलग-अलग स्थानों में भी 18 से 22 दिसंबर के दौरान शीतलहर चल सकती है.

दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप

दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी घना कोहरा छाए रहेगा. इस दौरान ठंड में भी इजाफा हो सकता है.

हरियाणा में भी छाया रहेगा कोहरा

दिल्ली के अलावा हरियाणा में भी घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है के इस सप्ताह तक हरियाणा को कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा शीतलहर का भी प्रकोप रहेगा.

बिहार का मौसम (Bihar Weather)

बिहार में अगले एक दो दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. इस बीच कई जिलों में सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा. मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि पहाड़ों पर बर्फबारी रुकने से ठंडी हवाओं का प्रवाह कम हुआ है. इस कारण तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ है. हालांकि कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने बिहार में फिलहाल शीतलहर चलने की संभावना नहीं जताई है.

झारखंड में बारिश की संभावना (Rain in Jharkhand)

झारखंड में ठंड से बुरा हाल है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि एक दो दिन ठंड से थोड़ी राहत रहेगी. 20 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि 20 और 21 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. राज्य के दक्षिण और मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान दिन में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 21 के बाद से ठंड में फिर से बढ़ोतरी होगी और कई इलाकों में धुंध छाई रहेगी.

आज कहां होगी बारिश (Rainfall Alert)

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 20 दिसंबर को ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Also Read: . Kal Ka Mausam UP: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड, सर्द हवा से और बढ़ेगी सर्दी, जानें मौसम का ताजा हाल