EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मुंबई में बड़ा हादसा, यात्री जहाज और नौसेना की नाव में टक्कर, 13 लोगों की मौत



Mumbai Boat Accident:मुंबई में बड़ा हादसा हुआ है. समुद्र तट के पास यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई. जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया, नौसेना की एक नाव दोपहर करीब 3.55 बजे नीलकमल नामक यात्री जहाज से टकरा गई. 101 लोगों को बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है.

गेटवे ऑफ इंडिया के पास हुआ हादसा

मुंबई पुलिस ने घटना को लेकर कहा है कि नाव नीलकमल करंजा के पास पलट गई है. पुलिस ने कहा कि नौसेना, तटरक्षक बल, येलो गेट पुलिस स्टेशन और स्थानीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. कोस्ट गार्ड ने घटना को लेकर कहा कि उन्हें आज देर शाम गेटवे ऑफ इंडिया के पास नाव डूबने की सूचना मिली.

नौसेना के जहाज ने मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि भारतीय नौसेना का एक जहाज मुंबई हार्बर में इंजन परीक्षण के दौरान इंजन में खराबी के कारण नियंत्रण खो बैठा. बेकाबू होकर नौसेना का जहाज यात्री नौका से टकरा गया. हादसे के बाद नाव पलट गई, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घटना के बाद कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. नाव पलटने के बाद पानी में गिरे लोगोंलोगों को निकालने के लिए 4 नौसैनिक हेलीकॉप्टर, 11 नौसैनिक शिल्प, एक तटरक्षक नाव और तीन समुद्री पुलिस शिल्प को काम पर लगाया गया.

नौसेना के 8 विमान खोजबीन में जुटे

नौका दुर्घटना वाली जगह पर भारतीय नौसेना के 8 विमानों को खोज अभियान में लगाया गया है. हादसे में कई लोगों की जान चली गई है, जबकि कुछ लोगों को गंभार चोट लगी है. भारतीय नौसेना के अधिकारी ने बताया कि नौका में 20 बच्चों सहित लगभग 110 यात्री सवार थे.