EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार, नागालैंड सहित 4 राज्यों में NIA की बड़ी कार्रवाई, 17 ठिकानों पर छापेमारी



NIA Raid: एनआईए ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मामले में 4 राज्यों में कुल 17 स्थानों पर छापेमारी की. 15 आरोपियों/संदिग्धों के परिसरों पर तलाशी ली गई. जिन 11 संदिग्धों के परिसरों की तलाशी ली गई, वे मामले में पहले से गिरफ्तार हो चुके हैं और उनका संपर्क चार गिरफ्तार आरोपियों के साथ था.

इन राज्यों में हुई छापेमारी

बिहार में 12 स्थान, नागालैंड में 3 स्थान, हरियाणा में एक स्थान और जम्मू-कश्मीर में एक स्थान पर एनआईए ने छापेमारी की.

Also Read: NIA Raid Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में NIA-ATS का बड़ा ऑपरेशन , 11 लाख रुपए और संदिग्ध दस्तावेज बरामद

तलाशी में क्या-क्या मिला?

तलाशी में 315 राइफल, 11 राउंड, 3 खाली कारतूस, मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव सहित डिजिटल डिवाइस, साथ ही आग्नेयास्त्रों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल और उपकरण/औजार बरामद हुए. अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों के अलावा एक कार और कुल 13,94,840 रुपये की नकदी भी जब्त की गई.