Amit Shah Video : संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ईवीएम पर उठे सवाल का जवाब दिया. उन्होंने विपक्ष पर हाल में दो राज्यों में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए तंज कसा. शाह ने ईवीएम पर सवाल उठाने वालों पर कटाक्ष किया और कहा,”चुनाव आयोग ने जब इन्हें बुलाया तो कोई नहीं गया. सुप्रीम कोर्ट में भी इनकी याचिका खारिज की जा चुकी है. ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को देश की जनता ने जवाब दिया है.”
गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक ही दिन में दो राज्यों में चुनाव परिणाम आए. महाराष्ट्र में एनडीए की प्रचंड जीत हुई. ये अब दूरबीन लेकर ढूंढ़ने से भी नहीं मिल रहे हैं. महाराष्ट्र में इनका सूपड़ा साफ हो गया. जनादेश का जो इन्होंने अपमान किया था, उसका दंड इन्हें मिल गया. जनता ने इनको नकार दिया. आगे शाह ने कहा,” ठीक उसी दिन झारखंड चुनाव के परिणाम आए. वो झारखंड में जीते. तो महाराष्ट्र में इवीएम खरा है और झारखंड में नए कपड़े पहनकर शपथ ग्रहण में चले गए.”
अमित शाह ने कहा, ”जरा तो शर्म करो. जनता देख रही है. एक जगह ईवीएम सही है. दूसरी जगह ईवीएम खराब है. ऐसा कैसे हो सकता है? ”
Read Also : Amit Shah Debate: अमित शाह ने कांग्रेस से पूछा- मुस्लिम पर्सनल लॉ शरिया के मुताबिक तो फिर क्रिमिनल लॉ क्यों नहीं?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी को कितनी सीट मिली?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने फिर से सरकार बना ली. महायुति को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई. इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132, शिवसेना ( एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास अघाड़ी (MVA) 46 सीटों पर सिमट गया. शिवसेना (उद्धव) 20, कांग्रेस 16 और NCP (शरद पवार) के हिस्से 10 सीटें ही आ पाई. 2 सीटें सपा ने जीती हैं जबकि 10 सीटें अन्य के खाते में गईं.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी को कितनी सीट मिली?
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में कुल 81 सीटों में से 56 सीटें जीतकर हेमंत सोरेन ने बीजेपी को परास्त किया. सूबे के छह क्षेत्र कोल्हान, संताल, कोयला, पलामू, उत्तरी और दक्षिणी छोटानागपुर में से पांच में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिलती नजर आई. जेएमएम ने 43 सीटों पर प्रत्याशी उतारे, जिनमें 34 पर जीत मिली. वहीं गठबंधन में शामिल कांग्रेस 30 सीट पर लड़ी और 16 सीटें मिली. आरजेडी ने 6 प्रत्याशी उतारे और 4 सीटें कब्जे में की. भाकपा-माले ने चार सीटों पर लड़कर दो सीटें जीती. वहीं एनडीए को 24 सीट पर ही संतोष करना पड़ा.