UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ उत्तर प्रदेश में किया टैक्स फ्री फिल्म का ऐलान
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया. ये फैसला सीएम ने फिल्म देखने के बाद लिया है. इस फैसले की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी. फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को अब यूपी, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म को देखने के बाद इसकी काफी तारीफ कर चुके हैं.
ये है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी
‘द साबरमती रिपोर्ट’ हिंदी फिल्म की कहानी 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है. 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गयी थी. उस हादसे में 59 लोग मारे गए थे. इसमें से अधिकतर कारसेवक थे. इस घटना के बाद राज्य में व्यापक दंगे भड़क उठे थे. इसी कहानी को अब बड़े पर्दे पर बेहद ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार में हैं.
Also Read: UP उपचुनाव में जबरदस्त धांधली के बाद भी सपा जीतेगी पांच से अधिक सीटें, शिवपाल यादव का बड़ा दावा
सीएम योगी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की
सीएम योगी ने फिल्म देखने के बाद कहा कि अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करते हुए विक्रांत मैसी एवं उनकी टीम ने सराहनीय प्रयास किया. मैं यूपी की तरफ से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. समाज में विद्वेष पैदा करने के लिए जो काम किया गया है उसकी सच्चाई जानने का अधिकार देश की जनता को है. साबरमती रिपोर्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर और 500 साल के संघर्ष के बाद बना है. हम इस फिल्म को और अधिक प्रमोट करने के लिए राज्य सरकार की ओर से इसे टैक्स फ्री करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सराहना करते हुए कहा था कि “सच्चाई” को सामने आते देखना अच्छा है.