EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मैं ग्रेजुएट हूं और दूल्हा दसवीं फेल, नहीं करूंगी शादी, जयमाल के बाद दुल्हन ने लौटाई बारात



UP: एक लड़की ने उस वक्त शादी से इंकार कर दिया जब उसे पता चला कि उसका होने वाला पति दसवीं फेल है. दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर जिले से आया है. यहां जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद कला गांव की रहने वाली एक लड़की की शादी अखंडनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के 30 वर्षीय युवक से तय थी. बारात तय समय पर पहुंची और भव्य स्वागत भी हुआ. इसी दौरान लड़की को इस बात की भनक लगी की उसका होने वाला पति न सिर्फ दसवीं फेल है बल्कि मंदबुद्धि भी है. जिसके बाद लड़की ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया और बारात को बिना शादी किए वापस लौटना पड़ा.

मैं ग्रेजुएट और दूल्हा दसवीं फेल, नहीं करूंगी शादी

मुस्तफाबाद कला गांव निवासी एक मजदूर ने अपनी 28 वर्षीय ग्रेजुएट बेटी की शादी अखंडनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के 30 वर्षीय युवक से तय की थी, जो हाईस्कूल फेल है. 17 नवंबर 2024 को बारात घर पहुंची और बारात का भव्य स्वागत हुआ सभी रस्में पूरी हुईं और जयमाल की रस्म भी संपन्न हो गई. लेकिन जयमाल के तुरंत बाद दुल्हन ने मंच पर खड़े होकर दूल्हे को मंदबुद्धि बताते हुए शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन ने कहा कि वह दूल्हे से पढ़ाई और समझदारी में काफी आगे है. इसके बाद दोनों पक्षों में पूरी रात बातचीत होती रही, लेकिन बात नहीं बनी.

थाने में हुआ समझौता

लड़की के इस तरह का आरोप लगाने और शादी से इंकार करने पर विवाद हो गया. इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. शादी का समय निकल जाने के बाद दोनों पक्ष के लोग मंगलवार दोस्तपुर थाने पहुंचे. जिसके बाद पुलिस के सामने समझौता हुआ. थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच सहमति बनी है कि लड़के वाले तिलक का सामान वापस करेंगे और लड़की वाले शादी में दिए गए गहने लौटाएंगे.

चप्पल और चूड़ी की मांग को लेकर बवाल

वहीं, इस पूरे मामले पर लड़के के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जयमाल तक सब कुछ सामान्य था. लड़की ने अचानक शादी से इनकार कर दिया और चप्पल और चूड़ी की मांग को लेकर बवाल किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अब मामला सुलझ गया है. 

इसे भी पढ़ें: अवैध खनन में जुटे मजदूर की बालू में दबने से हुई मौत, मौके से फरार हुआ JCB ड्राइवर