EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ब्रिटेन में छिपे भगोड़ों पर पीएम मोदी की नजर, कीर स्टार्मर से हुई खास बातचीत



PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की. इस बैठक में पीएम मोदी ने आर्थिक अपराधियों का मुद्दा उठाया. भारत उन सभी आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण की मांग ब्रिटेन से कर रहा है, जो वहां छिपे या फिर रह रहे हैं. पीएम मोदी की यह मुलाकात ब्राजील में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित 5 अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकों में से एक थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या विदेश मंत्रालय ने किसी का नाम नहीं बताया, लेकिन भारत लंबे समय से विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है. दोनों भगोड़ों के खिलाफ भारतीय अदालत में मामले लंबित हैं. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार 19 नवंबर को एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री (मोदी) ने ब्रिटेन में भारत के आर्थिक अपराधियों के मुद्दे के समाधान के महत्व पर ध्यान दिया.” 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया साइट एक्स ‘X’ पर लिखते हैं, “रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ अत्यंत उपयोगी बैठक हुई. भारत के लिए, ब्रिटेन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी अत्यंत प्राथमिकता वाली है. आने वाले वर्षों में, हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं. हम व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत बनाना चाहते हैं.”