EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

उत्तर भारत में अब होगी ठंड की दस्तक, बढ़ेगी ठिठुरन, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना



Weather Forecast: देश के कई राज्यों के मौसम में बदलाव होने लगा है. ठंड की दस्तक होने लगी है. उत्तर भारत में अब ठिठुरन बढ़ेगी. झारखंड, यूपी, बिहार समेत कई और राज्यों में सर्दी में इजाफा होने लगा है. वहीं, दक्षिण भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जबकि, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है.

इन राज्यों में छा सकता है कोहरा

मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद से उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान में तेजी से कमी आएगी. कई राज्यों में कोहरा भी छाएगा. आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा और यूपी में 15 नवंबर तक सुबह और शाम के समय कोहरा छाए रह सकता है. हिमाचल प्रदेश में भी कोहरा घना हो सकता है.

झारखंड में बढ़ने लगी है ठंड

झारखंड  में सर्दी की आहट शुरू हो गई है. मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह और शाम के न्यूनतम तापमान में अब अंतर भी महसूस होने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान में इस सप्ताह दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं, रांची समेत कई और जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. इस सप्ताह के अंत तक आसमान में आंशिक बादल भी छाए रह सकते हैं. हालांकि मौसम केंद्र ने साफ कर दिया है कि अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है.

बिहार में बढ़ेगी ठिठुरन

पहाड़ी इलाकों में बादलों की आवाजाही और पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में दिख सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में कई जिलों में सर्दी की दस्तक होने लगेगी. आईएमडी के मुताबिक आने वाले समय में ठिठुरन महसूस होने वाला है. न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. वहीं बिहार के करीब एक दर्जन जिलों में कोहरा छाया रह सकता है.

बंगाल में गिरने लगा है पारा

पश्चिम बंगाल में मौसम में बदलाव होने लगा है. मंगलवार की तुलना में बुधवार की सुबह तापमान में थोड़ा बदलाव आया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी. उत्तरी पहाड़ी जिलों के साथ-साथ गंगीय दक्षिण बंगाल में भी रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 15 नवंबर के बाद से बंगाल में सर्दी की दस्तक हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. जिसके कारण अगले दो दिनों में चक्रवाती परिसंचरण के पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इस कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने 17 नवंबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

इन राज्यों में होगी बारिश

उत्तर भारत में सर्दा की आहत है तो दक्षिण भारत में फिलहाल झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 नवंबर तक कई राज्यों में बारिश हो सकती है.

14 नवंबर के मौसम का हाल

 IMD के मुताबिक 14 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है

15 नवंबर को बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.

16 नवंबर को बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि 16 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.

17 नवंबर को यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 17 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.