EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कुछ इस तरह जगमगाई अयोध्या, बने दो नए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’, देखें फोटो और वीडियो


दिवाली का त्योहार आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. इससे एक दिन पहले बुधवार को अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 8वें दीपोत्सव के अवसर पर दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बने जिसकी मनमोहक तस्वीर सामने आई है. एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा आरती करने और सबसे अधिक दीये जलाने के 2 ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनें.

Ayodhya: devotees light diyas (earthen lamps) at the ram ki paidi during deepotsav 2024 on the eve of the diwali festival

पवित्र शहर में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी सहित 55 घाटों पर 2 रिकॉर्ड बनाए गए. यहां 25 लाख से अधिक मिट्टी के दीये एक साथ जलाए गए और 1,121 ‘वेदाचार्य’ (धार्मिक ग्रंथों के शिक्षक) ने एक साथ ‘आरती’ की. दीयों की गिनती की बात करें तो इसे ड्रोन के जरिए किया गया.

30101 Pti10 30 2024 000284A
Ayodhya: devotees light diyas (earthen lamps) at the ram ki paidi during deepotsav 2024 on the eve of the diwali festival, in ayodhya

‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के निर्णायक प्रवीण पटेल ने नए रिकॉर्ड की घोषणा की. वे ‘गिनीज कंसल्टेंट’ निश्चल भरोट के साथ यहां पहुंचे थे. पटेल ने कहा कि यूपी पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और सरयू आरती समिति के द्वारा सबसे अधिक 1,121 लोगों द्वारा आरती किया गया. सभी को बधाई हो.

30101 Pti10 30 2024 000290A
Ayodhya: devotees light diyas (earthen lamps) at the ram ki paidi during deepotsav 2024 on the eve of the diwali festival, in ayodhya

दूसरे रिकॉर्ड के बारे में गिनीज जूरी ने कहा कि टोटल 25,12,585 दीये जलाकर यूपी पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, सबसे अधिक दीयों के एक साथ प्रज्वलन के लिए नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Read Also: Ayodhya Deepotsav: अयोध्या ने रचा इतिहास, 25 लाख से अधिक दीये जलाने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद इस पहले दीपोत्सव पर इस बार यूपी सरकार ने अनूठी पहल की. पहली बार 1,121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू नदी की आरती की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

30101 Pti10 30 2024 000310B
Ayodhya: artists perform during a laser show at the ram ki paidi near the saryu river during deepotsav 2024 on the eve of the diwali festival, in ayodhya

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम सरयू माता (नदी) की आरती की. इस मौके पर 1,121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में आरती करते नजर आए.

30101 Pti10 30 2024 000309A
Ayodhya: artists perform during a laser show at the ram ki paidi near the saryu river during deepotsav 2024 on the eve of the diwali festival, in ayodhya

2017 में अयोध्या में 1.71 लाख, 2018 में 3.01 लाख, 2019 में 4.04 लाख, 2020 में 6.06 लाख व 2021 में 9.41 लाख, 2022 में 15.76 लाख, 2023में 22.23 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गये थे और रिकॉर्ड बना था.

30101 Pti10 30 2024 000319A
Ayodhya: fireworks illuminate the sky above the saryu bridge during deepotsav 2024 celebration near the saryu river on the eve of the diwali festival, in ayodhya

इस बार 25.12 लाख से अधिक दीप प्रज्जवलित किए गए. प्रदेश की योगी सरकार में हर वर्ष बढ़ते दीपों के साथ प्रदेश व देश की समृद्धि बढ़ती गई.

30101 Pti10 30 2024 000341B
Uttar pradesh chief minister yogi adityanath performs ‘aarti’ on the banks of the saryu river during deepotsav 2024 celebration on the eve of the diwali festival, in ayodhya