EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिवाली में बारिश डाल सकता है खलल, इन राज्यों में अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल



Weather Forecast: दिवाली के दिन बारिश का खलल पड़ सकता है. कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. स्काईमेट रिपोर्ट के मुताबिक, आज तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दक्षिण और तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना है. देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. सर्दी की दस्तक के साथ ही पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू हो गई है.कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दो दिन पहले ही बर्फबारी हुई थी. वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में भी गुलाबी ठंड की शुरुआत होने लगी है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में आज मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि दिन बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में गर्मी भी बढ़ेगी. हालांकि सुबह और शाम न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी महसूस होने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री रहने की संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि नवंबर के पहले सप्ताह से दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल सकता है. कई हिस्सों में गुलाबी ठंड की दस्तक हो सकती है.

राजस्थान में अगले कुछ दिन मौसम साफ रहने का अनुमान

मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान में आगामी कुछ दिन मौसम साफ और शुष्क रह सकता है. कई इलाकों में अब भी दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार सुबह तक के 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में आगामी सप्ताह में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है.

झारखंड के कई इलाकों में वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि दीपावली के मौके पर झारखंड कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है. आईएमडी का अनुमान है कि दीपावली के मौके पर राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. झारखंड के दुमका और जामताड़ा में भी मौसम का मिजाज आ बदल सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दुमका और जामताड़ा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 31 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन झारखंड में कई जिलों में सुबह के समय कोहरा या धुंध छा सकता है. आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.

आज कहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दक्षिण और तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, सिक्किम, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है.

Also Read: Weather Forecast: दिवाली के दिन झारखंड में बारिश की संभावना, जानें अगले 24 घंटों के मौसम का हाल

Jharkhand News: दिवाली से पहले दिवाली में बोकारो में बमबाजी, पुलिल बोली पटाखा, देखें वीडियो