EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गुजरात में दीवार गिरने से अबतक 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा



Gujarat Accident: गुजरात के मेहसाणा जिले में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों को बचाया गया है. इस हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट डाला और लिखा, गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहन करने का संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है. पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की. पीएमओ की ओर से बताया गया, दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

फैक्टरी के लिए टैंक बनाने का काम कर रहे थे मजदूर

कडी थाने के निरीक्षक प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि जसलपुर गांव में एक फैक्टरी के लिए भूमिगत टैंक बनाने के वास्ते कई मजदूर गड्ढा खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दब गए.

9 से 10 लोगों को बजाया गया

मेहसाणा के जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) डॉ. हसरत जैस्मीन कहते हैं, यह एक निजी कंपनी है जो निर्माणाधीन थी. घटना दोपहर करीब 1.45 बजे हुई. हमारी जानकारी के अनुसार, 9-10 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 6 के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक 19 वर्षीय लड़के को जिंदा बचा लिया गया है और उसके बयान के अनुसार, 8-9 लोग यहां काम कर रहे थे। 2-3 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हम उन्हें जिंदा बचा लें.