EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Atishi health news: आतिशी अस्पताल में भर्ती



दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आतिशी पिछले चार दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. उनका आरोप है कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है. जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं.

आतिशी की सेहत को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि रात से ही उनका ब्लड शुगर लेवल गिर रहा था. आतिशी का ब्लड सैंपल लिया तो उनका शुगर लेवल 46 आया. जब पोर्टेबल मशीन से उनका शुगर लेवल चेक किया तो उनका शुगर लेवल 36 आया.

दिल्ली सरकार ने हरियाणा पर क्या लगाया आरोप

हरियाणा सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर आतिशी बैठी हैं. उन्होंने 100 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) पानी नहीं छोड़ने का आरोप हरियाणा सरकार पर लगाया, जिससे दिल्ली में जल संकट पैदा हो गया. मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी आतिशी के भूख हड़ताल जारी रहने की बात कही जा रही है.

Read Also : Delhi Water Crisis: अनशन पर बैठी आतिशी की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती होने से किया इनकार

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कहा गया है कि डॉक्टरों ने आतिशी को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन वह अपनी परवाह किये बिना दिल्ली के पानी के उचित हिस्से के लिए लड़ रही हैं.