gold and silver prices today on november 22 wednesday check latest rates in your city today news in hindi mdn
Gold-Silver Price Today: भारत में चल रहे शादी के सीजन में एक तरफ सोने-चांदी की मांग बढ़ी है. वहीं, आज सोने-चांदी की कीमतों में आयी तेजी खरीदारों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमत 380 रुपये उछल गई. इसके बाद, 24 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 62,020 रुपये हो गयी. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत भी 350 रुपये बढ़ गयी. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 56,850 रुपये होगी. मुंबई में आज दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 62,020 रुपये है. दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 62,170 रुपये, बेंगलुरु में 62,020 रुपये और चेन्नई में 62,510 रुपये है. मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 56,850 रुपये है. दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,000 रुपये, बेंगलुरु में 56,850 रुपये और चेन्नई में 57,300 रुपये होगी. आज चांदी की कीमत भी 400 रुपये उछल गई है. आज आपको एक किलो चांदी के लिए 76,400 रुपये देना होगा.