EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मेकअप ही नहीं, हैंडबैग में इन जरूरी चीज़ों को भी करें कैरी और रहें टेंशन फ्री

लड़कियों के बैग में मॉयश्चराइजर, लिप ग्लॉस, मस्कारा, एसपीएफ क्रीम जैसी चीज़ें अवश्य होती हैं। इसके अलावा भी कुछ चीजें हैं जिन्हें बैग में रखना जरूरी है, जानेंगे इसके बारे में…

सेफ्टीपिन्स-हेयरपिन्स

पहले कुर्ते या चूड़ियों में सेफ्टीपिन्स लगाए जाते थे जिससे इमरजेंसी में काम सकें। छोटी सी यह पिन कई सारी चीज़ों के लिए इस्तेमाल में लाई जा सकती है इसलिए इन्हें अपने बैग में जरूर रखें।

कैश

ऑनलाइन पेमेंट के चलते लोग अब उतना कैश अपने साथ कैरी नहीं करते, लेकिन हर तरह कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं होती ऐसे में कैश की जरूरत बहुत खलती है। तो अपने बैग में थोड़ा-बहुत कैश जरूर कैरी करें।

चार्जर

मोबाइल के बिना आजकल काम बहुत मुश्किल हो चुका है। जरूरी फोन नंबर्स से लेकर मैप और यहां तक कि डाक्यूमेंट्स तक सेव करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है। तो इसे हमेशा चार्ज रखने के लिए बैग में चार्जर जरूर कैरी करें।

स्नैक्स

सफर में कई बार भूख लग जाती है और आसपास कुछ अवेलेबल नहीं होता, ऐसे में बैग में चिप्स, बिस्किट्स, नट्स या फिर फ्रूट्स जरुर रखें। सबसे जरूरी पानी की बोतल।

माउथफ्रेशनर

हर पांच से 6 घंटे में ब्रश कर पाना पॉसिबल नहीं होता और थोड़े ही देर में मुंह से अजीब किस्म की बदबू आने लगती है। जिससे किसी से बात करने में शर्मिंदगी और घबराहट होती है। इसके लिए बैग में माउथफ्रेशनर जरूर रखें।

पेपर स्प्रे

किसी स्थिति में फंसने पर पेपर स्प्रे बहुत ही कारगर चीज़ साबित होती है। यह बचाव का मौका देता है, साथ ही मन का डर खत्म कर आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। इसलिए अपने बैग में इसकी एक बॉटल जरूर रखें।

कॉटन, टिश्यू और बैंडएड

गर्मियों में पसीना पोंछने या कुछ खाने के बाद हाथ पोंछने के लिए बैग में टिश्यू पेपर रखना जरूरी है। कॉटन और बैंडएड सिर्फ कटने या नेलपेंट रिमूव करने के ही काम नहीं आता, बल्कि नए फुटवेयर्स से पैर कट जाने पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।