Make-up Highlighter Recipe: चहरे पर चमक के लिए घर पर ऐसे बनाएं मैकअप हाइलाइटर!
नई दिल्ली। Make-up Highlighter Recipe: सर्दी का मौसम मेकअप के लिए बेस्ट माना जाता है। पसीना न आने आपका मेकअप बिल्कुल सेट रहता है। साथ ही ठंड के दिनों में रूखी और बेजान त्वचा को मेकअप से संवारा जा सकता है। खासकर, ग्लोइंग स्किन के लिए महिलाएं न जाने कितने जतन करती हैं। कभी घरेलू नुस्खें तो कभी तरह-तरह के ब्यूटी प्रौडक्ट का इस्तेमाल, लेकिन सर्द मौसम में गर्म पानी और डीहाइड्रेशन की वजह से रूखापन काफी हो जाता है। ऐसे में इस्टेंट ग्लो के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
हाइलाइटर मेकअप का एक बेहद ज़रूरी हिस्सा हो गया है। यह आपके चेहरे को ख़ूबसूरत और चमकदार के साथ-साथ चेहरे के ज़रूरी हिस्सों को हाइलाइट भी करता है। हाइलाइटर इस्तेमाल करने से पहले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ज़रूर करें। चेहरे पर नमी रहने से हाइलाइटर का ग्लो निखर कर आता है। अगर आप बिलकुल सिम्पल लुक चाहती हैं तो मॉइश्चराइजर के बाद बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें और अपने चीकबोन पर फेन ब्रश के मदद से हाइलाइटर लगाएं।
इसमें कोई शक़ नहीं कि हाइलाइटर जैसा ग्लो आपके चेहरे को और कोई नहीं दे सकता इसलिए ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपकी मैकअप किट में ज़रूर होना चाहिए। अगर आपके पास अभी मैकअप हाइलाइटर नहीं है या फिर आप इसे खरीदने को लेकर दुविधा में हैं या फिर आपने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया है और काफी खर्चीला लगता है, तो हमारे पास आपके लिए एक तोहफा है। आप हाइलाइटर को खुद बना सकते हैं, वह भी सिर्फ तीन चीज़ों के मदद से। इसे घर पर बनाने के लिए अपनाएं ये होममेड हाइलाइटर रेसीपी।