EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सेंटर टेबल को सजाने के इन तौर-तरीकों को अपनाकर, ड्राइंग रूम को बनाएं और ज्यादा खूबसूरत

किसी भी घर का आईना होता है उसका ड्राइंग रूम। इस रूम की खासियत होती है सुव्यवस्थित और खूबसूरत तरीके से सजा फर्नीचर, जिसमें सेंटर टेबल की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता। अब यह केवल नाश्ता परोसने की जगह भर नहीं है बल्कि यह किसी भी फर्नीचर का सेंटर अट्रैक्शन होता है।

सजावट के तरीके

1. टेबल का लुक बदलने के लिए तीन-चार अलग-अलग साइज के वासेज लें। ये एक ही तरह के मैटीरियल और रंग में हों तो ज्यादा अच्छा है। इन्हें फूलों से सजाएं।

2. एक अच्छा एंटीक शोपीस लें, जिसकी हाइट सेंटर टेबल के डायमीटर से दोगुनी हो।

3. बाजार से कुछ खरीद कर लाने के बजाय आप चाहें तो घर में रखे किसी पुराने बोल में पानी भरकर उसमें फूलों की पंखुडि़यां बिखरे दें। चाहें तो शाम के समय फ्लोटिंग कैंडल इस बोल में डालकर एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं।

4. कुछ सुगंधित मोमबत्तियों को एक साथ बांधकर रख दें और जब शाम हो तो उन्हें जला दें। आपका कमरा महक उठेगा।

5. थोड़े बड़े साइज का कैंडल स्टैंड सजा सकती हैं। इससे टेबल भरी हुई दिखेगी।

6. आप चाहें तो अपने मेहमानों के लिए टेबल के अंदर स्टैंड पर कुछ नई मैगजीन, किताब या फिर न्यूजपेपर भी रख सकती हैं।

7. ब्रॉन्ज के बने शो पीस को भी सेंटर टेबल पर रख सकती हैं, यह देखने में स्टाइलिश तो लगेंगे ही, साथ में परंपरागत लुक का एहसास भी करवाएंगे।

8. टेबल को सजाने के लिए उसे खूब सारी चीज़ों से न भरें। ऐसा करने पर किसी मेहमान के लिए चाय-कॉफी सर्व करने पर आपको काफी दिक्कत होगी।

9. टेबल के साइज से बड़ा सामान उस पर न सजाएं।

10. टेबल क्लॉथ बिछाना हो तो उसकी लंबाई का खासतौर से ध्यान रखें। किनारों से बहुत ज्यादा लटके हुए टेबल क्लॉथ पूरा लुक बिगाड़ देते हैं।