EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इन 3 चीजों पर गुस्सा करने से मना करते हैं आचार्य चाणक्य, जानें क्या है छिपा कारण!


Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के बारे में अगर बात करें तो उन्हें अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. इन्होने अपने जीवनकाल के दौरान कई तरह की बातों पर खुलकर चर्चा की जो आज भी हमें सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं. अपनी इन्हीं नीतियों में आचार्य चाणक्य ने तीन ऐसी चीजों का जिक्र किया है जिनपर आपको कभी भी गुस्सा या फिर क्रोध नहीं करना चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार चीजों पर गुस्सा करना बिलकुल भी बुद्धिमानी नहीं है और अगर आप गुस्सा कर भी लेते हैं तो इससे समस्या सुलझती नहीं है बल्कि और भी ज्यादा बढ़ जाती है. आचार्य चाणक्य के अनुसार इनपर गुस्सा करने से बेहतर है कि आप दिमाग को शांत करें और समझदारी से काम करें. तो चलिए जानते हैं आचार्य चाणक्य ने किन चीजों पर गुस्सा करने से मना किया है.

बच्चों की गलतियों पर

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो छोटे बच्चे होते हैं वे सीखने की अवस्था में होते हैं. वे गलतियां करते ही हैं क्योंकि इन्हीं गलतियों से वे एक्सपीरियंस हासिल करते हैं. ऐसे में अगर हम उनपर गुस्सा करेंगे या फिर उन्हें डांटेंगे तो वे डर जाएंगे. कई बार जब हम उन्हें डांटते हैं तो डर की वजह से उनकी सीखने की कैपेसिटी कम हो जाती है. अगर आपके बच्चे गलती करते हैं तो आपको उनपर गुस्सा करने की जगह पर प्यार से बात करना चाहिए और धैर्य के साथ उन्हें बातों को समझाना चाहिए. ऐसा करने से वे जल्दी सीखते हैं और आपसी रिश्ते भी मजबूत होते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जिस पुरुष में हों ये 5 गुण उसे कम आंकने की कभी ना करें गलती, जीवन में जरूर हासिल करते है बड़ी सफलता

बुजुर्गों की बातों पर

आचार्य चाणक्य कहते हैं हमारे घर के जो बुजुर्ग होते हैं उनमें एक्सपीरियंस का खजाना होता है. कई बार हमें उनकी बातें पुरानी लग सकती है और उनकी बातें हमारी सोच से मेल भी नहीं खाती है. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं होता है कि हम उनपर गुस्सा करें. जब आप उनकी बातों को सुनेंगे तो आपको समझ में आएगा कि उनकी बातों में जीवन का बड़ा एक्सपीरियंस छुपा हुआ है. यह एक मुख्य कारण है कि हमें उनकी बातों को धैर्य और ध्यान से सुना चाहिए और साथ ही उनकी इज्जत भी करनी चाहिए. जब आप बुजुर्गों पर गुस्सा करते हैं तो उनके दिल को ठेस पहुंचती है और घर का माहौल भी खराब होता है,

विपरीत परिस्थिति में नहीं करना चाहिए गुस्सा

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कई बार जीवन में ऐसे हालात भी आ जाते हैं जिनपर हमारा कोई भी कंट्रोल नहीं होता है. ऐसे हालात में जब हम गुस्सा करते हैं तो चीजें सुधरती नहीं है बल्कि और बिगड़ जाती है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसे हालातों में आपको अपने दिल और दिमाग को शांत रखकर समझदारी से कदम उठाना चाहिए. ऐसा करना ही आपके सफलता की चाबी है. जब आप गुस्सा करते हैं तो इससे आपका दिमाग कमजोर होता चला जाता है और साथ ही आप सही फैसले भी नहीं ले पाते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सुबह उठते ही इन चीजों को देखा तो दिन हो जाएगा बर्बाद, चाणक्य की कड़ी चेतावनी!

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.