EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सिर्फ 15 दिनों में नजर आएगा फर्क! सुबह की ये आसान आदतें तेजी से घटाएंगी वजन


Weight Loss Tips: आज के समय में बढ़ा हुआ वजन होगा एक कॉमन प्रॉब्लम है. दुनिया की एक बड़ी आबादी ऐसी है जो इस समय इस समस्या से जूझ रही है. जब हमारा वजन बढ़ता है तो इसे कम करने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं. कोई जिम जाकर घंटों मेहनत करता है तो कोई अपना पूरा ध्यान डाइटिंग पर रखता है. वहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए दवाई का सहारा लेने लगते हैं. ऐसे में आज की यह आर्टिकल इन सभी लोगों के लिए है जिनका वजन काफी बढ़ गया है और वे इसे आसानी से और नेचुरल तरीके से घटाना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी सुबह की आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप महज 15 दिनों में ही अपने बढ़े हुए वजन को कम होता हुआ महसूस कर पाएंगे. तो चलिए इन आदतों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

गुनगुने पानी में मिला दें ये चीजें

अगर आपका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है या फिर आपके पेट के आसपास चर्बी जम गयी है तो आपको इस उपाय को जरूर अपनाना चाहिए. इसके लिए आपको एक ग्लास गुनगुने पानी में नींबू के रस और शहद को मिलाकर इसका सेवन करना है. ऐसा करने से सिर्फ 15 दिनों में ही आपको अपने शरीर में जिद्दी चर्बी घटती हुई महसूस होती है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में उबले हुए अंडों को क्यों कहा जाता है सुपरफूड? जानें इसके अनगिनत फायदे

गलती से भी स्किप न करें ब्रेकफास्ट

सुबह के नाश्ते को दिन का सबसे जरूरी मील कहा जाता है. यह एक मुख्य कारण है कि आपको सुबह के नाश्ते को कभी स्किप नहीं करना चाहिए. अगर आप अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो आपको सुबह ब्रेकफास्ट के समय प्रोटीन से लोडेड चीजों का सेवन करना शुरू करना चाहिए.

धूप में बैठना भी फायदेमंद

आपको शायद मालूम न हो लेकिन आपके बढ़े हुए वजन को कम करने में सूर्य की किरणें भी काफी हद तक मदद कर सकती हैं. जब आप सुबह के समय कुछ देर धूप में बैठते हैं तो इससे आपकी मेटाबोलिज्म फास्ट होता है जिससे बढ़े हुए वजन को कम करने में मदद मिलती है.

फिजिकल एक्टिविटी जरूरी

अगर आप सच में चाहते हैं कि आपका बढ़ा हुआ वजन घटे तो हर दिन सुबह कुछ देर फिजिकल एक्टिविटीज जैसे कि योगा, रनिंग, जिम या फिर स्विमिंग को अपने रूटीन में शामिल जरूर करना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपका शरीर काफी तेजी से कैलरीज को बर्न करता है जिससे आपको बढ़े हुए वजन को कम करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: Kidney Damaging Habits: छोटी लगने वाली ये गलतियां आपकी किडनियों को करती हैं डैमेज, बार-बार दोहराने की न करें भूल

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.