Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान आचार्य चाणक्य ने कई तरह की बातें कहीं थीं जो आज के समय में भी हमें सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं. कहा जाता है अगर किसी भी इंसान को एक सफल और समृद्ध जीवन की तलाश है तो उसे चाणक्य की बताई बातों का पालन जरूर करना चाहिए. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ खास चीजों का भी जिक्र किया है. इन चीजों का जिक्र करते हुए वे कहते हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति के जीवन से ये चीजें चली जाती है तो उसे ये दोबारा मिलते नहीं है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं चीजों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
वापस नहीं मिलता बीता हुआ समय
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर दुनिया में कोई सबसे कीमती चीज है तो वह है आपका समय. अगर एक बार आपके हाथ से समय निकल जाता है तो चाहे आप कुछ भी कर लें वह वापस मिल नहीं सकता. अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो कि समय की कद्र नहीं करता तो यह बात तय है कि जीवन में आगे चलकर आपको पछतावा जरूर होगा. यह एक मुख्य कारण है कि आचार्य चाणक्य कभी भी बर्बाद करने की सलाह नहीं देते हैं. अगर आप किसी काम को अभी कर सकते हैं तो आपको इसे अभी कर लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: बुद्धिमान लोग भी अनजाने में कर बैठते हैं ये 4 बड़ी गलतियां, समय पर सुधारा नहीं तो बन सकते हैं बर्बादी का कारण
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: शादी करने से पहले इन बातों को नजरअंदाज किया तो हो सकता है बड़ा पछतावा, आचार्य चाणक्य की हर लड़के और लड़की को चेतावनी
खोया हुआ भरोसा वापस पाना मुश्किल
आचार्य चाणक्य के अनुसार किसी भी रिश्ते की जो नींव होती है वह भरोसा ही होता है. चाणक्य के अनुसार अगर भरोसा एक बार टूट जाए तो उसे वापस पाना काफी ज्यादा कठिन हो जाता है. लोग आपकी गलतियों को माफ कर सकते हैं लेकिन टूटे हुए भरोसे को पहले जैसा बना पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. इसलिए रिश्तों में ईमानदारी और सच्चाई बनाए रखें, ताकि कभी किसी का भरोसा न टूटे.
कहा गया कठोर वचन
आचार्य चाणक्य के अनुसार जुबान से निकला हुआ कोई भी शब्द बिलकुल एक तीर की तरह होता है. अगर आपकी जुबान से कोई भी बात एक बार निकल जाए तो वह कभी वापस लौट नहीं सकता. कई बार ऐसा होता है कि आप गुस्से में सामने वाले से कुछ कह देते हैं जिसका उनके दिल पर काफी गहरा असर छूट जाता है. भले ही कितना भी समय क्यों न बीत जाए या फिर आप जीवन में कितने ही आगे क्यों न बढ़ जाएं आपकी बातों से पहुंचे चोटों को भुला पाना पॉसिबल नहीं होता. अगर आप जीवन में किसी को दुख पहुंचाने से बचना चाहते हैं तो किसी से कुछ भी कहने से पहले सोचें जरूर.
बीते हुए अवसर नहीं आते वापस
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको जीवन में कई मौके मिलेंगे, लेकिन हर मौका आपको दोबारा नहीं मिल सकता. आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग अवसरों को पहचान लेते हैं और तुरंत ही फैसले ले लेते हैं, जीवन में वही आगे बढ़ पाते हैं. जो भी व्यक्ति बार-बार सिर्फ चीजों को सोचता ही रहता है वह आने वाले हर मौके को खो देता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ये 4 बुरी आदतें धीरे-धीरे कर देती हैं घर को कंगाल! लाख कोशिशों के बावजूद घर नहीं आती मां लक्ष्मी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.