Fenugreek Seeds for Hair: हमारे बालों के लिए मेथी के दानों को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं ये छोटे से दाने हमारे बालों के लिए कई तरीके से फायदेमंद होते हैं और अगर हम इनका सही तरीके से करते हैं तो इसके इतने फायदे होते हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिन्हें अपने बालों की चिंता सता रही है और वे अपने बालों को लंबे समय तक खूबसूरत और हेल्दी बनाये रखना चाहते हैं. आज हम आपको मेथी के दानों के फायदे बताने जा रहे है और साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप किस तरह से इसका इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मेथी के दानों को इस्तेमाल करने का तरीका और इससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से.
किस तरह करें मेथी के दानों का बालों पर इस्तेमाल?
मेथी के दाने बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. अगर आप इनका इस्तेमाल अपने बालों पर करना चाहते हैं तो इसका सबसे बेहतर तरीका है रातभर एक चम्मच मेथी के दानों को पानी में भिगो दें और सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें और बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं. करीब 30 मिनट बाद बालों को एक माइल्ड शैंपू से धो लें.
यह भी पढ़ें: Hair Care: हर बार शैंपू के बाद क्यों रूखे और बेजान लगते हैं बाल? ये गलतियां बन सकती हैं आपके गंजेपन का कारण
यह भी पढ़ें: Hair Care: स्प्लिट एंड्स को कहें बाय-बाय! अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे और पाएं घने, खूबसूरत और हेल्दी बाल
बालों को बनाता है घना और मजबूत
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें मेथी के दानों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है जो आपकी हेयर ग्रोथ को बूस्ट करता है. ये आपके बालों के रोम को मजबूत बनाता है जिससे वे झड़ते नहीं हैं और आपको हेयर फॉल की प्रॉब्लम भी नहीं होती है.
बालों को रखता है काला और खूबसूरत
मेथी के दानों में फोलिक एसिड और विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में जब आप इसका इस्तेमाल रेगुलर बेसिस पर करना शुरू करते हैं तो आपके बाल काले और खूबसूरत बनते हैं.
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: सपनों जैसे बाल पाने का सीक्रेट है आंवला और एलोवेरा जूस, जानें इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे
बालों को बनाता है सॉफ्ट, हेल्दी और शाइनी
मेथी के दानों में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जिन्हे आपके बालों को फायदा पहुंचाने के लिए ही जाना जाता है. जब आप इस पेस्ट का इस्तेमाल अपने बालों पर करना शुरू करते हैं तो आपको बाल सॉफ्ट, हेल्दी और शाइनी भी बनते हैं.
डैंड्रफ से दिलाता है छुटकारा
अगर आपको डैंड्रफ की प्रॉब्लम है तो ऐसे में भी आपको अपने बालों पर मेथी के दानों का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज होते हैं जो आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hair Dyeing Tips: बालों को कलर करवाते समय करते हैं ये गलतियां? लुक हो जाएगा बर्बाद और कॉन्फिडेंस जीरो!