Blanket Cleaning Tips: सर्दियों की शुरुआत होते ही हमें अगर किसी चीज की जरूरत पड़ती है वह है कंबल की. ऐसे में जब हम ट्रंक में पड़े कंबल को बाहर निकालते हैं तो उनमें से अक्सर उनमें बंद सी गंध और धूल महसूस होती है. ऐसे में कंबल को साफ रखना बहुत जरूरी होता है ताकि सेहत भी ठीक रहे और नींद भी सुकून भरी मिले. अगर आप कंबल धोने के झंझट से बचना चाहते हैं और इसे सिर्फ 5 मिनट में नए जैसा और फ्रेश बनाना चाहते हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको कुछ आसान और सस्ते हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कंबल में से आने वाली किसी भी तरह की बदबू से मिनटों में छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
धूप में सुखाना सबसे आसान
कंबल में से आ रही किसी भी तरह की बदबू से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है उसे धूप में सुखाना. जब आप कंबल को कुछ देर धूप में रख देते हैं तो उसमें से आ रही सीलन और बैक्टीरिया की बदबू गायब हो जाती है. सुबह कंबल को निकालकर धूप में रख दें और शाम को इसे हटा लें. ऐसा करने से आपको फायदा साफ दिखने लग जाएगा.
यह भी पढ़ें: Switch Board Cleaning Tips: काले और घिनौने दिखने वाले इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को इस तरह मिनटों में बनाएं नए जैसा, जानें सस्ते ट्रिक्स
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: बिना मेहनत चुटकियों में जंग लगे हुए नल होंगे नए जैसे, ये 3 चीजें आएंगी आपके काम
विनेगर स्प्रे करना भी फायदेमंद
अगर कंबल से आने वाली बदबू काफी तेज है तो इससे छुटकारा पाने का सबसे कारगर तरीका है वाइट विनेगर. इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल ले लेना है और उसमें इक्वल मात्रा में पानी और विनेगर को मिक्स करके भर लेना है. इसे अच्छे से मिक्स करके कंबल पर स्प्रे करना है और इसे निकालकर धूप में रख देना है.
बेकिंग सोडा का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर कंबल में से तेज बदबू आ रही है और उसमें धूल भी जमा हुआ है तो इनसे छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले बेकिंग सोडा को लेना है और इसे पूरे कंबल में छिड़क देना है. इसके बाद आपको कंबल को आधे घंटे के लिए छोड़ देना है. अंत में आपको इसे अच्छे से झाड़ लेना है.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: कपड़ों पर लग गया इंक का दाग? इन चीजों का इस्तेमाल कर उसे बनाएं नए जैसा