Yellow Bangle Design Ideas: शादी या पार्टी फंक्शन में ये खूबसूरत पीली चूड़ियां हाथों में खूब जचेंगी, आप भी जरूर करें ट्राई
Yellow Bangle Design Ideas: किसी भी त्योहार या खास मौके जैसे शादी या पार्टी का फंक्शन के लिए महिलाएं जब तैयार होती हैं तो चूड़ियां जरूर पहनती हैं. चूड़ियां आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देती हैं. जब आप सुंदर चूड़ियों को पहनती हैं तो आपके पूरे लुक में भी एक नयापन आता है. आप भी अगर किसी खास मौके पर चूड़ी पहनने की सोच रही हैं तो आप पीले रंग की चूड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. आप अलग-अलग डिजाइन की चूड़ियों को पहन सकती हैं. तो आइए देखते हैं कुछ बैंगल डिजाइन आइडियाज.
सिंपल चूड़ियां

सिंपल कांच की पीली चूड़ियों को आप ट्राई कर सकती हैं. हल्के सूट या साड़ी के साथ पीली कांच की चूड़ियां आपके पूरे लुक की खूबसूरती को बढ़ा देती हैं. आप कांच की चूड़ियों के साथ सुंदर गोल्डन कड़े भी पहन सकती हैं.
वर्क वाली कांच की चूड़ियां

अगर आप सिंपल कांच की चूड़ियों को नहीं पहनना चाहती हैं तो आप वर्क वाली चूड़ियों को पहनें. इस डिजाइन में चूड़ी के ऊपर ग्लिटर और खूबसूरत पैटर्न बने होते हैं. इन पीली चूड़ियों को आप पहनें. स्पेशल मौके पर ये आपके हाथों को खूबसूरत लुक देती हैं.
मिरर वर्क बैंगल्स

मिरर वर्क बैंगल्स को आप खास मौके पर पहन सकती हैं. इन पीले रंग की चूड़ियों पर लगे छोटे-छोटे मिरर बहुत सुंदर लगते हैं और हाथों की शोभा को कई गुना बढ़ा देते हैं. आप किसी शादी में शामिल होने जा रही हैं तो आप इन्हें जरूर पहनें.
स्टोन वर्क वाली चूड़ियां

स्टोन वर्क वाली चूड़ियों को आप अपनी ज्वेलरी कलेक्शन का हिस्सा जरूर बनाएं. ये चूड़ियां बेहद खूबसूरत होती हैं. शादी, त्योहार या खास मौके के लिए ये चूड़ियां परफेक्ट हैं. ये पीली चूड़ियां आपके हाथों को एक रॉयल लुक देती हैं.
यह भी पढ़ें- First Anniversary Outfit Ideas: शादी की पहली सालगिरह पर लुक को बनाएं खास, इन स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज को करें ट्राई
यह भी पढ़ें- Mehndi Design: तुलसी विवाह के खास मौके पर हाथों की शोभा बढ़ाएं, ट्राई करें ये सुंदर मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें- White Kurti Styling Tips: सफेद कुर्ती को स्टाइल करने के लिए आजमाएं ये फैशनेबल टिप्स, लुक बनेगा ग्लैमरस
