Lint Removal Tips: सर्दियों के दिनों में खुद को कड़ाके की ठंड से सुरक्षित रखने के लिए हम ऊन के स्वेटर्स और स्वेटशर्ट पहनते हैं. हमारे शरीर को गर्म रखने में ये काफी मदद करते हैं और साथ ही हम स्टाइलिश भी दिखते हैं. लेकिन, अक्सर ऐसा होता है कि इन वूलेन स्वेटर्स में कुछ ही समय में रोएं या फिर बबल्स निकल आते हैं जो इनके पूरे लुक को खराब कर देते हैं जिस वजह से हमें इन ऊन के गर्म कपड़ों को पहनने का मन भी नहीं करता है.आपके ये स्वेटर और ऊन की बाकी सभी चीजें नयी जैसी ही रहें इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इन बबल्स या फिर लिंट से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए इन आएं और सस्ते घरेलू नुस्खों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
लिंट रोलर का इस्तेमाल करें
वूलेन कपड़ों की खूबसूरती छीनने वाले इन लिंट्स या फिर बबल्स से शुटकारा पाने का सबसे आसान और फास्ट तरीका है लिंट रोलर का इस्तेमाल. जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो कपड़ों में मौजूद बबल्स या फिर रोएं इसपर चिपक कर निकल जाते हैं. अगर आपके पास लिंट रोलर नहीं है तो चिपकने वाले टेप यानी की सेलोटेप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Tulsi Plant Care: तुलसी के पौधे को कीड़े कर रहे बर्बाद? अपनाएं ये नुस्खे और एकबार फिर उसमें डालें नयी जान
यह भी पढ़ें: Switch Board Cleaning Tips: काले और घिनौने दिखने वाले इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को इस तरह मिनटों में बनाएं नए जैसा, जानें सस्ते ट्रिक्स
रेजर ब्लेड से क्लीन करें
इन लिंट और बबल्स से छुटकारा पाने के लिए आप पुराने रेजर ब्लेड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कपड़े को एक फ्लैट जगह पर अच्छे से बिछा लेना है और एक हल्के हाथों से रेजर को उन जगहों पर चलाना है जहां पर बबल्स निकल आएं हैं. यह तरीका खासकर वूलेन स्वेटर और कोट पर अच्छी तरह काम करता है.
प्यूमिस स्टोन का इस्तेमाल करें
अक्सर प्यूमिस स्टोन का इस्तेमाल पैरों को साफ करने के लिए किया जाता है. लेकिन, आप अगर चाहें तो इसका इस्तेमाल वूलेन कपड़ों में मौजूद रोएं को हटाने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्यूमिस स्टोन से वूलेन कपड़ों को हल्के-हल्के से रगड़ना है और जब ये रोएं ऊपर आ जाएं तो आपको अपने हाथों से इन्हें हटा देना है.
पुराने टूथब्रश से क्लीन करें
वूलेन कपड़ों की खूबसूरती छीनने वाले इन लिंट्स या फिर बबल्स से छुटकारा पाने के लिए आप अपने पुराने टूथब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले इन वूलेन कपड़ों को हल्का सा भिगो लेना है और उसके ऊपर टूथब्रश को रगड़ना है. इससे छोटे रोएं और धूल आसानी से निकल जाते हैं और यह तरीका खासकर स्वेटर और शॉल जैसे सॉफ्ट वूलेन कपड़ों के लिए बेहतरीन है.
यह भी पढ़ें: Easy Hacks: चीटियों के आतंक से छुटकारा पाना अब और भी आसान, ट्राई करें ये सस्ते और कारगर हैक्स