Ananya Pandey Lehenga Looks: शादी का मौसम शुरू हो गया है, और हर लड़की चाहती है कि वह सबसे सुंदर और स्टाइलिश दिखे. अगर आप भी इस बार कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे के लेहंगा लुक्स आपके लिए बेस्ट आइडिया हो सकते हैं. उनके लहंगे दिखने में बहुत रॉयल और ग्लैमरस हैं, जो हर मौके पर आपको खास बना देंगे. चाहे मेहंदी हो, संगीत या शादी, इन लहंगों से आपका लुक सबका ध्यान खींच लेगा. तो चलिए देखते हैं अनन्या पांडे के कुछ सबसे खूबसूरत लहंगा लुक्स, जो इस शादी सीजन में आपको देंगे परफेक्ट फैशन गोल.
बार्बी पिंक लेहंगा विथ क्रॉप टॉप

अनन्या पांडे का ये डार्क बार्बी पिंक लहंगा बहुत ही फ्रेश और खूबसूरत है. क्रॉप टॉप के साथ यह लहंगा उन्हें यंग और स्टाइलिश लुक देता है. हेवी एअर्रिंग और ओपन हेयर के साथ उनका ये लुक काफी आकर्षक लग रहा है.
पर्पल लेहंगा विथ दुपट्टा, नेकलेस और एअर्रिंग

पर्पल लहंगा और मैचिंग दुपट्टा के साथ अनन्या का ये लुक बहुत रॉयल नजर आ रहा है. नेकलेस और एअर्रिंग इसे और भी ग्लैमरस बना रहे हैं. हल्का मेकअप और साइड हेयरस्टाइल इसे फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
स्टाइलिश ग्रीन लेहंगा विथ मिनिमल एअर्रिंग्स

ग्रीन लहंगा अनन्या के स्टाइल को एलीगेंट और फैशनेबल लुक देता है. मिनिमल ज्वेलरी के साथ यह लुक मॉडर्न और क्लासी लग रहा है. हल्के मेकअप और नेचुरल हेयर इसे परफेक्ट पार्टी लुक बना रहे हैं.
हेवी रॉयल लेहंगा विथ मैचिंग दुपट्टा

अनन्या का ये हेवी रॉयल लहंगा किसी प्रिंसेस जैसा लग रहा है. भारी एम्ब्रॉयडरी और मैचिंग दुपट्टा इसे ग्रैंड फंक्शन के लिए आइडियल बनाते हैं. हेवी ज्वेलरी और ओपन हेयर स्टाइल इसे और भी डिवाइन बना रहे हैं.
शिम्मर क्रॉप टॉप विथ लॉन्ग स्कर्ट

शिम्मर क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट का कॉम्बिनेशन बहुत ही ग्लैमरस लग रहा है. लाइट मेकअप और साइड हेयरस्टाइल इसे पार्टी या डांस फंक्शन के लिए बेस्ट बनाते हैं. अनन्या पांडेय का यह लुक ट्रेंडी और स्टाइलिश दोनों है.
अनन्या पांडे के लहंगे किस फंक्शन के लिए बेस्ट हैं?
अनन्या पांडे के स्टाइलिश लहंगे खासकर शादी, सगाई, रिसेप्शन और फेस्टिवल जैसे अवसरों के लिए परफेक्ट हैं. अगर आप रॉयल और ग्लैमरस लुक चाहते हैं, तो उनके लहंगे आपके वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए.
अनन्या पांडे लहंगे को कैसे स्टाइल करें?
अनन्या पांडे के लहंगे को मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज, फैशनेबल ज्वैलरी और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल करें. मेकअप को लहंगे के रंग और डिजाइन के हिसाब से करें, जिससे आपका ग्लैमरस और रॉयल लुक पूरा हो.
ये भी पढ़ें: Divyanka Tripathi Blouse Designs: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें दिव्यांका के रॉयल और ट्रेडिशनल ब्लाउज लुक्स, जो दें स्टाइल को ग्लैमरस टच
ये भी पढ़ें: Homemade Body Lotion: सर्दियों में ड्राई स्किन को कहें बाय-बाय, घर पर बनाएं नेचुरल मॉइस्चराइजिंग लोशन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
