EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्ट्रेस, नींद की कमी जैसी समस्याएं होगी चुटकियों में दूर – पैरों की मालिश से मिलेगा सुकून और आराम


Foot Massage Benefits: अक्सर भागदौड़ में महिलाएं घर और ऑफिस दोनों जगह की जिम्मेदारियों को निभाते हुए खुद की देखभाल भूल जाती हैं. लगातार काम और मानसिक दबाव के कारण स्ट्रेस बढ़ना आम बात है. ऐसे में फुट मसाज यानी पैर की मालिश एक बेहतरीन थेरेपी साबित हो सकती है, जो न सिर्फ थकान मिटाती है बल्कि मन को भी शांत करती है. आइए जानते हैं महिलाओं के लिए फुट मसाज के कुछ खास फायदे जो तनाव को कम करने में मदद करते हैं.

Foot Massage Benefits for Stress Relief:  डेली 10 मिनट की फुट मसाज से मिलेंगे ये कमाल के फायदे

Foot massage benefits

1. तनाव और थकान को करती है दूर
पैरों में कई प्रेशर पॉइंट्स होते हैं जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े होते हैं. जब इन पॉइंट्स पर हल्का प्रेशर दिया जाता है, तो यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और नर्वस सिस्टम को रिलैक्स करता है. इससे महिलाओं में तनाव और थकान दोनों कम हो जाते हैं.

2. नींद को बनाती है बेहतर
फुट मसाज करने से शरीर में रिलैक्सेशन हार्मोन ‘सेरोटोनिन’ रिलीज होता है, जो नींद को गहरी और सुकूनभरी बनाता है. जिन महिलाओं को अनिद्रा या बेचैनी की समस्या है, वे सोने से पहले 10 मिनट तक पैरों की हल्की मालिश करें.

3. हार्मोनल बैलेंस में मददगार
महिलाओं में स्ट्रेस का असर हार्मोन पर भी पड़ता है. नियमित फुट मसाज से एंडोक्राइन सिस्टम एक्टिव रहता है, जिससे हार्मोन का संतुलन बना रहता है और मूड स्विंग, पीरियड्स के दौरान दर्द जैसी समस्याएं कम होती हैं.

4. ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है
हाई हील्स या लंबे समय तक खड़े रहने से पैरों में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है. फुट मसाज ब्लड फ्लो को बढ़ाकर पैरों में सूजन, दर्द और जकड़न से राहत दिलाती है.

5. स्किन और पैरों की हेल्थ के लिए फायदेमंद
फुट मसाज करने से स्किन में नमी बनी रहती है और ड्राईनेस या क्रैक्ड हील्स की समस्या दूर होती है. ऑयल मसाज से पैरों की त्वचा भी मुलायम और ग्लोइंग बनती है.

महिलाओं के लिए फुट मसाज सिर्फ थकान मिटाने का उपाय नहीं, बल्कि यह मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से राहत देने वाली थेरेपी है. अगर आप दिनभर के काम से थक जाती हैं, तो डेली सोते समय 10 से 15 मिनट पैर मसाज जरूर करें. यह न केवल आपके मूड को अच्छा करेगा बल्कि आपकी ओवरऑल हेल्थ को भी बेहतर बनाएगा.

1. रोज पैरों की मालिश करने से क्या होता है?

रोजाना पैरों की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, थकान और तनाव दूर होता है. यह शरीर में रिलैक्सेशन हार्मोन बढ़ाकर नींद को भी बेहतर बनाती है. महिलाओं के लिए यह एक प्राकृतिक थेरेपी की तरह काम करती है जो मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से आराम देती है.

2. पैरों की नसों की मालिश के क्या फायदे हैं?

पैरों की नसों में मालिश करने से नसों में जमा तनाव कम होता है और मांसपेशियों को आराम मिलता है. इससे पैरों का दर्द, सूजन और जकड़न दूर होती है. साथ ही यह शरीर के अन्य अंगों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती है क्योंकि पैरों में कई प्रेशर पॉइंट्स होते हैं जो पूरे शरीर से जुड़े होते हैं.

3. फुट मसाज कैसे काम करता है?

फुट मसाज के दौरान पैरों के प्रेशर पॉइंट्स पर हल्का दबाव डाला जाता है, जिससे नर्वस सिस्टम एक्टिव होता है और ब्लड फ्लो बढ़ता है. यह शरीर में ऊर्जा का संतुलन बनाए रखता है और स्ट्रेस को कम करता है. यही कारण है कि फुट मसाज के बाद मन और शरीर दोनों रिलैक्स महसूस करते हैं.

Also Read: Women Health: ना कहने में झिझक कैसी? अपने आप को प्राथमिकता देना कोई अपराध नहीं

Also Read: Pedicure at Home: पैरों की खूबसूरती का भी रखें ख्याल, घर पर पेडीक्योर के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

Also Read: Jaya Kishori: अपने हर दिन को बनाएं एक्स्ट्रा प्रोडक्टिव – 10 स्टेप में नकारात्मक विचारों से पाएं छुटकारा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.