EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

खुशबू से महक उठेगा हर कोना, ऐसे लगाएं अपने घर पर रजनीगंधा का पौधा


How To Grow Rajnigandha Flower: रजनीगंधा एक बहुत ही सुंदर और सुगंधित फूल वाला पौधा है. इसकी खुशबू शाम के समय हवा में फैल जाती है, इसलिए इसका नाम “रजनी” (रात) और “गंधा” रखा गया है. ये फूल न केवल घर और बगीचे की शोभा बढ़ाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल गजरा और फूलों की सजावट में भी किया जाता है. रजनीगंधा को उगाना बहुत आसान है. इसे लगाने के लिए बस आपको थोड़ी सी मेहनत और सही तरीके से देखभाल की जरूरत है. आज हम आपको इस आर्टिकल में आपके घर की बालकनी या गार्डन पर रजनीगंधा का पौधा लगाने के बारे में बताएंगे. 

रजनीगंधा के फूल कैसे लगाएं?

रजनीगंधा बीज से नहीं, कंद से उगता है. कंद प्याज जैसे छोटे गोल होते हैं. इसके लिए ध्यान रखें कि खराब या सड़े कंद न लगाएं. 

मिट्टी कैसे तैयार करें?

मिट्टी हल्की और पानी निकलने वाली होनी चाहिए. मिट्टी में हल्का बालू, गोबर की खाद मिलाएं. रजनीगंधा के कंद को मिट्टी में थोड़ी गहराई में लगाएं. दो कंदों के बीच थोड़ा अंतर रखें. इसे लगाने के बाद हल्का पानी डालें. इसके शुरुआत में रोज थोड़ा पानी डालें. ध्यान रखें कि मिट्टी गीली रहे, पर पानी जमा न हो. 

यह भी पढ़ें- How To Grow Green Chilli At Home: घर बैठे उगाएं ताजी हरी मिर्च, जानिए लगाने और देखभाल करने का सही तरीका 

यह भी पढ़ें- How To Grow Lauki In Winter: ठंड के मौसम में लगाएं लौकी का पौधा, जानें देखभाल और लगाने का सही तरीका 

कितनी धूप चाहिए?

रजनीगंधा को पूरी धूप बहुत पसंद है. इसे दिन में कम से कम 5-6 घंटे धूप मिले तो अच्छा रहता है. हर 20-25 दिन में एक बार गोबर की खाद डालें. इससे पौधा जल्दी बड़ा होगा और ज्यादा फूल आएंगे. 

फूल कब आते हैं

पौधा लगाने के लगभग 3 महीने बाद फूल आने लगते हैं. 

यह भी पढ़ें- How To Grow Jamun Tree: जामुन का पेड़ लगाने का सही तरीका और समय 

यह भी पढ़ें- How To Grow Papaya Tree: अब घर पर उगाएं ताजा और हरा-भरा पपीता, बस अपनाएं ये आसान टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.