Mobile Cover Cleaning Tips: आज के टाइम मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. सुबह उठने के साथ ही हम इसका इस्तेमाल करने लगते हैं. मोबाइल फोन को कई लोग मोबाइल कवर के साथ इस्तेमाल करते हैं. ये फोन को सुरक्षित रखता है और फोन को स्टाइलिश लुक भी देता है. लेकिन हर दिन के इस्तेमाल में धूल और गंदगी से भर जाता है. अक्सर लोग इसे साफ करना भूल जाते हैं. गंदा कवर आपके फोन के लुक को भी खराब करता है. इसलिए मोबाइल कवर की सफाई बेहद जरूरी है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान सफाई टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आपका कवर हमेशा साफ और नया नजर आएगा.
सफाई की शुरुआत कैसे करें?
मोबाइल कवर को साफ करने के लिए आप सबसे पहले इसे मोबाइल से हटा दें. अब आप एक सॉफ्ट कपड़े से धूल को हटा दें. आप कोने से भी धूल को हटा दें.
पानी से कैसे साफ करें?
आप पानी और डिटर्जेंट की मदद से भी मोबाइल कवर को साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप पानी में डिटर्जेंट को घोलें और इस घोल में आप मुलायम कपड़े को डालें. कपड़े की मदद से मोबाइल कवर को साफ करें. गंदगी साफ करने के बाद आप इसे साफ पानी से धो लें. इसके बाद आप इसे अच्छे से सूखा लें.
जिद्दी दाग को हटाने के लिए क्या करें?
जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप नींबू के रस को लें इसमें पानी को मिला लें. अब एक सॉफ्ट ब्रश को इस मिश्रण में डालें और फिर जिद्दी दाग के ऊपर रगड़ें. इसके बाद पानी से साफ करके धूप में सूखा लें.
कौन सी बातों का ध्यान रखें?
मोबाइल कवर को साफ करने के बाद इसे अच्छे से सूखा लें तभी इसका इस्तेमाल करें. आप हर हफ्ते कवर को निकालकर कपड़े से साफ करें.
यह भी पढ़ें- Cleaning Tips: आर्टिफिशियल फूलों की चमक को लंबे टाइम तक रखें बरकरार, अपनाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स
यह भी पढ़ें- White Socks Cleaning Tips: अब व्हाइट सॉक्स रहेंगे क्लीन और फ्रेश, आजमाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.