EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जिसके भीतर होता है यह एक गुण, वहां स्वयं आ जाती हैं मां लक्ष्मी, जानिए प्रेमानंद जी महाराज का संदेश


Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज आज के समय के उन महान संतों में से एक हैं जो प्रेम, भक्ति और सरल जीवन का संदेश देते हैं. उनकी मधुर वाणी और गूढ़ शिक्षाएं लाखों लोगों के जीवन को दिशा दे चुकी हैं. ऐसे में हाल में ही प्रेमानंद जी महाराज जी ने एक खास गुण के बारे में बताते हुए कहा है कि जिस व्यक्ति के भीतर यह एक गुण होता है, वहां मां लक्ष्मी स्वयं चलकर आती हैं. ऐसे में अगर आप भी इस खास गुण और उसका जीवन में होने वाले महत्व को जानना चाहते हैं तो आर्टिकल जरूर पढ़ें.

प्रेमानंद जी महाराज ने हाल ही में अपने प्रवचन में बताया कि जिस व्यक्ति के भीतर उत्साह होता है, वहां मां लक्ष्मी खुद चलकर आती हैं. उन्होंने कहा

“जो उत्साह संपन्न हो, आज अभी इसी क्षण, करना है.”

यानि जो व्यक्ति बिना देर किए, तुरंत काम करने का भाव रखता है, उसी के जीवन में सफलता और लक्ष्मी आती है.

क्रिया के विधान को जानना जरूरी है

महाराज जी कहते हैं कि जो व्यक्ति क्रिया के विधान को जानता है, वही अपने व्यापार, अनुष्ठान, और हर काम में सफल होता है.

अगर उत्साह ही कम हो गया, तो काम कैसे होगा?

अगर किसी का उत्साह ही खत्म हो गया, तो वह कोई भी काम अच्छे से नहीं कर सकता. इसलिए सबसे जरूरी है कि मन और शरीर में जोश बना रहे.

और भी जरूरी गुण

प्रेमानंद जी महाराज ने कुछ और जरूरी बातों का भी जिक्र किया है

बलवान होना चाहिए – यानि शरीर और मन दोनों से मजबूत होना चाहिए.
कृतज्ञ होना चाहिए – जो मिला है, उसके लिए धन्यवाद करना चाहिए.
उपकार करने वाला होना चाहिए – दूसरों की मदद करनी चाहिए.
सत्य बोलना चाहिए, छल-कपट नहीं करना चाहिए.

जहां ये गुण होते हैं, वहां लक्ष्मी मां खुद आती हैं

महाराज जी कहते हैं कि अगर किसी में ये सब गुण हों – उत्साह, बल, कृतज्ञता, सेवा और सच्चाई, तो वहां मां लक्ष्मी स्वयं आती है. ऐसा इंसान श्री संपन्न बन जाता है.

 ये भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी अकेलेपन को क्यों मानते हैं भजन का फल? जानिए इसका महत्व

 ये भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज की ये शिक्षाएं बनाती है हर इंसान को बेहतर और समझदार

 ये भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज की 5 अनमोल शिक्षाएं जो हर किसी को जाननी चाहिए

 ये भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: क्या गलत कर्मों का हिसाब यहीं होता है? जानें क्या कहा प्रेमानंद जी महाराज ने

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.