EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या सच में सोते समय दरवाजे की तरफ पैर करने से आती है जीवन में मुसीबतें? वास्तु शास्त्र में छिपा है जवाब


Vastu Tips: रात को तो हम सभी सोते हैं लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आपके पैर किस दिशा में हैं? अक्सर हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग कहते रहते हैं कि रात को सोते पांव दरवाजे की तरफ करके नहीं सोना चाहिए. कई लोग इसे सिर्फ अंधविश्वास मान लेते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र और साइंस दोनों ही इस बात को अलग नजरिए से समझाते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें दरवाजा घर की एनर्जी का सबसे अहम केंद्र होता है और नींद के दौरान आपकी स्थिति सीधे उस एनर्जी के फ्लो को अफेक्ट करती है. दिलचस्प बात यह है कि भारत ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न देशों में भी दरवाजे की ओर पैरों को करने सोना अपशकुन माना गया है. तो आखिर सच क्या है? क्या सचमुच इससे निगेटिव एनर्जी आती है या इसके पीछे कोई साइंटिफिक कारण भी है? चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

दरवाजे की तरफ पैर करना क्यों माना जाता है गलत?

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. यही घर में एनर्जी के एंट्री करने और बाहर निकलने का रास्ता होता है. अगर कोई व्यक्ति सोते समय पांव दरवाजे की तरफ करता है, तो माना जाता है कि निगेटिव एनर्जी सीधे व्यक्ति पर असर डाल सकती है. यही कारण है कि इसे शुभ नहीं माना जाता.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips for Navratri: सुख-समृद्धि और मां दुर्गा की कृपा से भर जाएगा घर! इस नवरात्रि भूलकर भी न करें ये 5 आम गलतियां

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर घर में दिखे ये संकेत तो समझें दरवाजे पर खड़ी है सुख-समृद्धि! जल्द मिलने वाली है खुशहाली और सफलता

ट्रेडिशन और धार्मिक मान्यताओं का असर

हमारे बुजुर्गों का मानना था कि दरवाजे की तरफ पैर करके सोना असम्मानजनक होता है. वास्तु के जानकारों के अनुसार दरवाजा घर का मुख माना जाता है और वहां पैर करना भगवान या घर की लक्ष्मी का अपमान माना जाता है. यही वजह है कि पुराने समय से इसे मना किया गया.

सेहत से भी जुड़ा है वास्तु का यह नियम

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें यह सिर्फ एक परंपरा नहीं है, बल्कि सेहत का ख्याल रखते हुए भी रात को सोते समय पांव दरवाजे की तरफ करके सोना सही नहीं माना जाता. दरवाजे से आती-जाती हवा और हलचल नींद में रुकावट डाल सकती है. कई बार इस तरफ पैर करके सोने से आपका दिमाग पूरी तरह रिलैक्स नहीं हो पाता और नींद गहरी नहीं आती.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण

विदेशों में भी है यही मान्यता

दिलचस्प बात यह है कि केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इस तरह की बातें मानी जाती हैं. वेस्टर्न देशों में इसे कॉफिन पोजीशन कहा जाता है, क्योंकि पुराने समय में मृत शरीर को भी दरवाजे की तरफ पैरों के साथ बाहर ले जाया जाता था. इसलिए वहां भी इसे अपशकुन माना जाता है.

क्या है उपाय?

अगर आपके कमरे की बनावट ऐसी है कि आपको दरवाजे की तरफ पैर करके ही सोना पड़ता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. वास्तु शास्त्र में इसके लिए कई छोटे-छोटे उपाय बताए गए हैं. अगर आपको अपने पैरों को दरवाजे की तरफ करना पड़ रहा है तो दरवाजे और बिस्तर के बीच पर्दा या पार्टिशन लगा दें. इसके अलावा कमरे के दरवाजे को सोते समय बंद रखें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: आंगन और बालकनी में रखी ये 5 चीजें रोक रही हैं आपकी तरक्की! क्या आप भी कर रहे हैं इन्हें रखने की गलती

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.