EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ब्लेंडर की सफाई अब होगी आसान 3 किचन हैक्स जो आएंगे आपके काम


Kitchen Hacks ब्लेंडर की सफाई अब होगी आसान! जानें 3 किचन हैक्स जिनसे ब्लेंडर से दाग और बदबू तुरंत दूर हो जाएंगे.

Kitchen Hacks: किचन में ब्लेंडर मिक्सर का इस्तेमाल रोजाना होता है, चाहे स्मूदी बनानी हो, मसाला पीसना हो या फिर शेक तैयार करना. लेकिन सबसे मुश्किल काम होता है इसे साफ करना. अगर सही तरीके से साफ न किया जाए तो ब्लेंडर में बदबू और दाग जम सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं 3 आसान किचन हैक्स, जिनसे ब्लेंडर की सफाई न केवल झटपट होगी बल्कि चमक भी बनी रहेगी.

Easy Kitchen Hacks to Clean Blender: अपनाएं ये तीन किचन टिप्स और ब्लेंडर को रखें साफ

1. गरम पानी और नींबू का जादू

ब्लेंडर को साफ करने का सबसे आसान और असरदार तरीका है गरम पानी और नींबू. इसके लिए ब्लेंडर जार में थोड़ा गरम पानी डालें, उसमें कुछ बूंदें डिश सोप और आधा नींबू का रस निचोड़ दें. अब ब्लेंडर को 1 मिनट तक चला दें. इससे अंदर की गंदगी और चिकनाई तुरंत निकल जाएगी. बाद में इसे साफ पानी से धो लें.

Easy Kitchen Hacks To Clean Blender
Easy kitchen hacks to clean blender

Also Read: Kitchen Tips for Vegetable: कहीं आप भी तो नहीं रखती इन सब्जियों को फ्रिज के अंदर?

2. बेकिंग सोडा से हटाएं जिद्दी दाग

अगर ब्लेंडर में हल्दी या मसाले के दाग़ जम गए हों तो बेकिंग सोडा बहुत काम आता है. इसके लिए ब्लेंडर जार में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और थोड़ा गरम पानी मिलाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. अब ब्लेंडर को हल्का चलाएं और बाद में ब्रश से साफ करें. इससे दाग और बदबू दोनों गायब हो जाएंगे.

3 Easy Kitchen Hacks To Clean A Blender At Home
3 easy kitchen hacks to clean a blender at home

Also Read: Kitchen Tips: दही की खटाश होगी चुटकियों में दूर, फॉलो करें ये आसान टिप्स

3. सिरके से पाएं बदबू से छुटकारा

ब्लेंडर में कई बार प्याज़-लहसुन या मसाले पीसने के बाद तेज़ बदबू आने लगती है. इसे हटाने के लिए सिरका सबसे अच्छा उपाय है. इसके लिए जार में एक कप पानी और 2 चम्मच सफेद सिरका डालें और 5 मिनट तक छोड़ दें. फिर ब्लेंडर को चला दें और साफ पानी से धो लें. इससे बदबू पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.

अब ब्लेंडर की सफाई कोई मुश्किल काम नहीं रह गया. इन 3 आसान किचन हैक्स (Easy Kichen Hacks) को अपनाकर आप अपने ब्लेंडर को लंबे समय तक नया जैसा रख सकते हैं. तो अगली बार जब ब्लेंडर साफ करने में आलस आए, तो इन तरीकों को जरूर आजमाएं और पाएं चमकता-दमकता ब्लेंडर.

Also Read: Tips to Store Lemons: महीने भर नींबू नहीं होगा खराब इन आसान टिप्स से लंबे समय तक रहेगा ताजा

Also Read: Kitchen Hacks: फ्रिज से आ रही है मछली जैसी बूं – इन तरीकों से करें साफ