Vastu Tips for Navratri: नवरात्रि सिर्फ माता दुर्गा की पूजा का ही समय नहीं है, बल्कि यह घर में खुशहाली, समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी लाने का भी जबरदस्त मौका है. इस दौरान घर का हर कोना, पूजा की जगह और मुख्य दरवाजे का अपना खास महत्व होता है. लेकिन कई बार लोग अनजाने में छोटी-छोटी वास्तु गलतियों की वजह से घर की पॉजिटिव एनर्जी को कमजोर कर देते हैं. कभी पूजा स्थल गलत दिशा में रख देते हैं, कभी टूटी-फूटी चीजें इस्तेमाल कर लेते हैं, या कभी दरवाजों और कमरों को बिखराकर रख देते है. ऐसी गलतियां नवरात्रि के शुभ मौके को अधूरा कर सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे वास्तु की वे आम गलतियां, जिनसे बचकर आप अपने घर में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रख सकते हैं.
पूजा की जगह का गलत चुनाव
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पूजा करने की जगह हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. इस दिशा को पॉजिटिव एनर्जी का मुख्य स्रोत मानी जाती है. कई लोग पूजा का स्थान कहीं भी रख देते हैं, जिससे घर में निगेटिव एनर्जी बढ़ सकती है. यह एक मुख्य कारण है पूजा के लिए सही जगह चुनना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर घर में दिखे ये संकेत तो समझें दरवाजे पर खड़ी है सुख-समृद्धि! जल्द मिलने वाली है खुशहाली और सफलता
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण
घर को न रखें गंदा
बता दें नवरात्रि में घर की सफाई का बहुत महत्व है. अगर घर में चीजें बिखरी हुई रहेंगी या गंदगी फैली रहेगी तो निगेटिव एनर्जी के बढ़ने का खतरा ज्यादा हो जाता है. खासकर पूजा का स्थान और मुख्य दरवाजे के आसपास हमेशा सफाई रखें. साफ-सुथरा और सुलझा हुआ घर माता दुर्गा की कृपा को अट्रैक्ट करता है और पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखता है.
पुराने या टूटी-फूटी चीजें न रखें
कई लोग नवरात्रि में भी पुरानी या टूटी-फूटी चीजों का इस्तेमाल कर लेते हैं. जैसे टूटी मूर्तियां, फटे कपड़े या पुराना फर्नीचर. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये चीजें घर में निगेटिव एनर्जी बढ़ाती हैं. वास्तु के जानकारों के अनुसार नवरात्रि के समय घर की चीजें साफ और अच्छी दिखनी चाहिए, ताकि मां दुर्गा की कृपा बनी रहे.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पढाई में लगेगा बच्चे का मन और करियर को मिलेगी एक ऊंची उड़ान! वास्तु शास्त्र के ये उपाय हर माता-पिता के आएंगे काम
रंग और दीपक का सही चुनाव करें
नवरात्री के दौरान घर सजाने के लिए रंग और दीपक का सही चुनाव करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. पूजा करने की जगह और घर के उत्तर-पूर्व हिस्से में हल्के और शुभ रंग जैसे पीला, सफेद या हल्का नारंगी रखें और दीपक हमेशा पूजा स्थल के पास ही रखें. गलत रंग या दीपक की जगह घर की एनर्जी को बिगाड़ सकती है.
मुख्य दरवाजे पर रुकावट न रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा घर में एनर्जी का प्रवेश द्वार होता है. नवरात्रि में दरवाजे पर कोई भारी चीज या रुकावट न रखें. दरवाजा साफ, खुला और खूबसूरत होना चाहिए. ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: आंगन और बालकनी में रखी ये 5 चीजें रोक रही हैं आपकी तरक्की! क्या आप भी कर रहे हैं इन्हें रखने की गलती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.